GREATER NOIDA: दादरी पुलिस ने कैब लूटेरे को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। जिसने साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस मुठभेड़ में आरोपी गोली लगने से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
एक आरोपी गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा की दादरी पुलिस का उस वक्त लुटेरों का सामना हो गया, जब लुटेरे किसी वारदात को अंजाम देने दादरी की तरफ से मेरठ जा रहे थे। पुलिस ने लूट के आरोपियों को पकड़ने के लिए चेकिंग चलाया। इस दौरान जब एक कार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वो रुकने के बजाए भागने लगे। जब पुलिस ने कार का पीछा किया तो आरोपियों ने पुलिस की टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की गोली लगने से एक लूट की वारदात में शामिल एक आरोपी घायल हो गया। जबकि उसके तीन साथी मौके से फरार होने होने में कामयाब रहे।
कार लूट की वारदात को दिया था अंजाम
ग्रेटर नोएडा की दादरी कोतवाली क्षेत्र के लूहारली टोल प्लाजा के पास देर रात कुछ बदमाशों ने एक युवक से कार लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। युवक से बदमाशों हथियार के दम पर उस वक्त कार लूट ली थी, जब युवक टोल टैक्स बचाने की खातिर लोहाली गांव के तरफ से होता हुआ जंगल के रास्ते आ रहा था। तभी बाइक सवार चार बदमाशों ने हथियारों के बल पर युवक से कार लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पीड़ित ने इसकी शिकायत दादरी कोतवाली पुलिस से की थी।
GREATER NOIDA: पिछले कुछ समय से चोरी को अंदाम देने वाले चोर को बिसरख थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चोरी करके भाग रहा चोर सोनू पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। पुलिस और इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से सोनू घायल हो गया, और पुलिस से इस मुठभेड़ में सोनू को गिरफ्त में ले लि या।
इनामी बदमाश है आरोपी
घायल बदमाश सोनू पर 15 हजार का इनाम था। सोनू के साथ पुलिस ने एक तमंचा, जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद की है।
बड़ी दुकानों को बनाते थे निशाना
पुलिस के मुताबिक सोनू अपने साथियों के साथ मिलकर दुकान और शोरूम में चोरी को अंजाम देता आया है। ये चोर शोरूम की छत में सेंधमारी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते आए हैं। इससे पहले सोनू के दो साथियों को पुलिस जेल भेज चुकी हैं। सोनू दो चोरी के मामले में वांछित चल रहा था। जिसको पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पकड़ लिया।
greater noida पुलिस ने मुठभेड़ के बाद शातिर को किया गिरफ्तार @noidapolice pic.twitter.com/GcO1QKY5Qa
— Now Noida (@NowNoida) August 13, 2023
Greater Noida: एक इलेक्ट्रॉनिक कंपनी के वेयरहाउस से लाखों के होम थियेटर चुराने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस की गिरफ्त में खड़े चारों आरोपी कहीं बाहर से नहीं आए थे, ये उसी कंपनी के कर्मचारी हैं। पुलिस ने ना सिर्फ इन्हें चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा, बल्कि कंपनी से चुराए होम थियेटर भी जब्त कर लिये हैं।
कैसे हुआ चोरी का खुलासा?
चोरी की घटना दादरी थाना क्षेत्र स्थित मीटेक इलेक्ट्रॉनिक प्रा. लि. में हुई। मीटेक कंपनी के सीईओ ने दादरी थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि उनकी कंपनी के वेयर हाउस में रखे इलेक्ट्रॉनिक के सामान गायब हो रहे हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को मंजर दिखा वो हैरान कर देने वाला था। पुलिस ने जब ट्रक को चेक किया, तो उसमें कुछ इलेक्ट्रॉनिक के सामान दिखे। पुलिस ने मौके से इलेक्ट्रॉनिक के सामान जब्तकर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
दुकानों में छिपाकर बेचते थे होम थियेटर
पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ की तो पता चला कि ये आरोपी ऐसे की सामान चुराकर ले जाते थे। जिसे बाहर दुकानों में बेंच देते थे। पकड़े गए आरोपियों की पहचान चालक जितेंद्र महतो, अंकित, यतीश भाटी और सुखदेव भाटी के रूप में हुई है। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
Noida: मोबाइल छिनौती की घटना गौतमबुद्ध नगर में थमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन बदमाश सूनसान जगहों से लोगों का मोबाइल छीनकर फरार हो जा रहे हैं। ताजा मामला सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के सेक्टर-100 का है। जहां एक युवक से बाइक सवार दो बदमाश दिनदहाड़े बाइक छीनकर फरार हो गये।
वारदात CCTV में कैद
सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक और युवती सड़क किनारे खड़े वाहन का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान पीछे की तरफ से दो बाइक सवार बदमाश पहुंचते हैं और युवक का फोन छीनकर भाग जाते हैं। इस दौरान पीड़ित युवक ने दौड़ लगाकर बदमाशों को पकड़ने की कोशिश भी की। लेकिन वो नाकाम रहा। पीड़ित की शिकायत पर सेक्टर-39 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
Noida: थाना फेज-टू पुलिस ने कपड़े शोरूम में हुए लगभग 60 लाख रुपये के कीमत के कपड़े चोरी का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने गैंग का खुलासा करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी के कपड़े भी बरामद कर लिये गये हैं।
सिक्योरिटी की मिली भगत से चोरी
फेस-टू थाना पुलिस कपड़े शोरूम में हुए चोरी का महज 24 घंटे में खुलासा कर दिया। पुलिस ने गैंग का खुलासा करते हुए कैंटर से चोरी किये गये 60 लाख रुपये की कीमत के कपड़े बरामद कर लिए। पुलिस ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों में से तीन आरोपियों के खिलाफ पहले से ही अलग-अलग जिलों के थाने में मुकदमें दर्ज हैं।
कैसे हुई शोरूम में चोरी?
16 अक्टूबर को गैंग ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस को जैसे की चोरी की वारदात के बारे में पता चला, पुलिस ने गैंग का खुलासा करने के लिए दो टीमों के गठन कर दिया। कपड़े शोरूम में हुए चोरी में सनसनीखेज बात सामने आई है। चोरी की वारदात में चोरों के साथ शोरूम में तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने दिया था। इस गैंग ने पहले शोरूम की रेकी की। फिर सिक्योरिटी गार्ड को अपने पाले में मिला लिया। चोरों ने कपड़े को ले जाने के लिए ट्रक का सहारा लिया। कैंटर में कपड़े भरकर चोर फरार हो गये थे। फिलहाल इस मामले में सिक्योरिटी गार्ड अब भी फरार चल रहा है। जिसे पकड़ने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।
Noida: नोएडा पुलिस ने शुक्रवार को थाना फेस-1 में गोपनीय सूचना के आधार पर विदेशी नागरिकों से ठगी करने वाले 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में 5 युवकों सहित दो युवतियां भी शामिल हैं।
विदेशी नागरिक को ऐसे बनाते थे अपना शिकार
पुलिस ने बताया कि ये लोग स्काइप सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हुए इन्टरनेट से कॉलिंग के माध्यम से विदेशी नागरिकों को अपना शिकार बनाते हैं। बात करते आरोपी IPTV नामक कंपनी का हवाला देकर 150 से 200 डालर में सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराने की बात कहते थे। इसके बाद फोन में एक ऐप डाउनलोड कराकर विदेश नागरिकों से पैसे ऐठ लेते थे।
पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी ठगी के पैसे से अपना जीवन यापन करते हैं तथा अपने शौक पूरा करते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में आशीष शर्मा, प्रखर मिश्रा, सचिन गौरव, विनेश पाल, स्वाती और सुरमला शामिल हैं। आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज सभी को जेल भेज दिया गया है। अभियुक्तों के पास से 09 डेस्कटॉप, 09 की-बोर्ड, 09 माउस, 09 सीपीयू, 09 हैडफोन, एक लैपटॉप और एक वाई-फाई राउटर बरामद किया है।
Noida: नोएडा सेक्टर-142 थाना क्षेत्र के में एक युवक का नग्न अवस्था में शव मिला है। शव मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पत्थर से कूंच कर की गई हत्या:
बता दें युवक की पहचान धनेश के रूप में हुई है। जो सेक्टर-142 के सैदरा का रहने वाला था। जिसकी अज्ञात बदमाशों ने पत्थर से कूंच कर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस को शक है कि युवक की हत्या कर शव को बैग में पैक कर फेंका गया है।
जांच में जुटी पुलिस:
सेक्टर-142 थाने के प्रभारी ने बताया कि मृतक के भाई ने रविवार को सूचना दी थी कि उसका बड़ा भाई धनेश कल रात से लापता है। उन्होंने ने बताया कि आज मृतक का शव मिला है और पीड़ित के द्वारा शंका जाहिर की गई है कि अज्ञात बदमाशों ने उसके भाई की हत्या की है।
थाना प्रभारी ने बताया कि जैसे पुलिस को सूचना मिली पुलिस के द्वारा तत्काल सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम गठित कर सर्विलांस के माध्यम से शीघ्र ही घटना का अनावरण कर विधित निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा।
Noida: नोएडा के फेस-3 थाने में रविवार देर रात दबंगों ने एक युवक के साथ मारपीट कर दी। जिससे युवक चोटिल हो गया। मामला फेस-3 थाने के क्लियो काउंटी सोसाइटी का है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दंबगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसके बाद में आरोपी मौके से जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।
रुपये नही देने पर जान से मारने की दी धमकी:
बता दें पीड़ित युवक राजीव कुमार सोसाइटी का ही ड्राइवर है। वो पीड़ित का कहना है कि उसके साथ मारपीट करने वाले सारे लोग उसी सोसाइटी के रहने वाले हैं। पीड़ित ने लिखित शिकायत में बताया कि वह रविवार रात्रि करीब साढ़े 12 अपनी ड्यूटी खत्म करने वापस जा रहा था। तभी कुछ अज्ञात बदमाशों ने मुझे पकड़ लिया।
आगे उसने बताया कि बदमाश जान से मारने की नीयत से उसका गला दबा दिया और उसके साथ गाली गलौज करने लगे। साथ ही बदमाशों ने 2 लाख रुपये की मांग करने लगे नही देने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
Noida: पुलिस ने पैसे ट्रांसफर कर गबन करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामला बादलपुर थाने का है। पुलिस ने आरोपी के पास से 20 हजार रुपए भी बरामद किए हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को मारीपत तिराहे के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान दीपक के रुप में हुई है जो वर्तमान में ग्राम छपरौला के गौतमबुद्धनगर में रहता है। आरोपी की उम्र 25 साल बताई जा रही है।
शातिर है अपराधी:
बता दें अपराधी पीड़ित व्यक्ति की दुकान पर काम करता था। जहां अपराधी ने पीड़ित व्यक्ति के खाते से 2 लाख 12 हजार रुपये गबन कर लिए थे। इतना ही पीड़ित व्यक्ति द्वारा विरोध करने पर आरोपी ने उसके भाई के साथ धक्कामुक्की भी की थी जिससे वादी के भाई का पैर भी फ्रैक्चर हो गया था।
Greater Noida: दादरी थाना पुलिस टीम ने बुधवार को नकली नमक और चाय को टाटा ब्रांड कंपनी के रेपर में भरकर बेचने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है। व्यक्ति के पास से भारी मात्रा में गैर ब्रांडेड चाय और नमक जब्त किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के ऊपर धोखाधड़ी एवं कॉपीराइट उल्लंघन को लेकर मामला दर्ज किया गया है.
भारी मात्रा में नकली माल बरामद:
थाना दादरी पुलिस ने टाटा कंपनी की विजिलेंस टीम ने बुधवार को नकली नमक और चाय को टाटा कंपनी की पैकिंग में बेचने वाले एक आरोपी को कब्जे में लिया है। आरोपी की पहचान दादरी के तरूण जैन उर्फ तन्नु के रूप में हुई है। जो दाररी के मस्जिद वाली गली में रहता है। आरोपी के कब्जे से टाटा टी प्रीमियम के 12 कट्टे (खुले), टाटा नमक के 45 कट्टे (सील), टाटा नमक के 10 कट्टे (खुले) और टाटा टी प्रीमियम की खाली पैकिंग वाली 1,490 पन्नी, टाटा नमक की खाली पैकिंग वाली 250 पन्नी, 1 मशीन सिलाई वाली, पैकेट सील करने वाली 1 मशीन, वेट करने वाली 1 मशीन और 1 टाटा ऐस गाड़ी बरामद हुई है।
ऐसे पहचाने असली और नकली को:
टाटा कंपनी के विजिलेंस टीम के मैनेजर अजय देशवाल ने मार्केट में नकली और असली की पहचान के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि असली टाटा नमक का रेपर नकली नमक के रेपर से पतला रहता है। असली नमक का पैकेट बिल्कुल सफेद रंग का होगा, जबकि नकली नमक हल्का पीला रंग दिखेगा। इसके साथ ही असली नमक छूने में पतला और नकली नमक, असली नमक से मोटे में होगा। असली नमक की पहचान पैकेट पर दिए बार कोड से भी पता कर सकते है। वहीं असली टाटा चाय पत्ती के बारे में उन्होंने बताया कि असली टाटा चाय की पैकिंग के बाहर बीच की लाइन सिल्वर दिखेगी और नकली पैकिंग में हरे रंग की लाइन में दिखेगी। इसके अलावा असली पैकेट पर दिए टाटा कंपनी के बार कोड के जरिए भी ग्राहक पहचान कर सकते है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022