मालियों की झुगियों में लगी आग, सिलेंडर फटने से मचा हड़कंप

Noida : नोएडा के एक गांव में अचानक उस समय अफरा-तफरी मच गई जब झुग्गियों में आग लग गई। आग लगने की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस बल मौके पर पहुंचा स्थानीय लोगों की मदद से आग को काबू में किया गया।

गांव बालोलपुर में सुबह लगी आग

जानकारी के मुताबिक, सेक्टर-63 के गांव बालोलपुर में सुबह करीब 9 बजे एक झुगी में आग लग गई। आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया और आसपास की झुगियों को अपने चपेट में ले लिया। सूचना के मुताबिक, तीन झुगियां में आग लगी है। तीनों झुगियों में रहने वाले लोग खेतों में माली का काम करते हैं।

तीन झुग्गियां जलकर राख

स्थानीय लोगों ने सबमर्सिबल पंप की मदद से आग को बुझाया। जब तक आग बुझी, तब तक झुग्गियां खाक हो गईं। बताया जा रहा है कि आग में सिलेंडर भी फटे हैं। सेक्टर 63 पुलिस का कहना है कि सिलेंडर में आग लगने के कारण ये हादसा हुआ है। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। बता दें कि अप्रैल में बहलोलपुर में 150 झुगियों में आग लगी थी। इस दौरान कई लोगों की मौत भी हुई है।

By Super Admin | October 01, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1