Noida: डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर नकली, भ्रामक व मिलावटी आयुर्वेदिक व यूनानी औषधियों के विक्रय पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी धर्मेंद्र कुमार केम निरंतर अभियान चला रहे हैं।
इसी कड़ी में शनिवार को क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी धर्मेंद्र कुमार केम द्वारा पाशन मेडिकल एजेंसी सेक्टर 66 नोएडा से 2 आयुर्वेदिक औषधियों के नमूने जांच के लिए संग्रहित किये। उन्होंने बताया कि संग्रहित किए गए नमूने परीक्षण के लिए राजकीय लैबोरेट्री लखनऊ भेजे गए हैं। लैबोरेट्री रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि आगे भी नकली, भ्रामक, मिलावटी आयुर्वेदिक व यूनानी औषधियों के विक्रय पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024