Noida: गौतमबुद्धनगर जनपद में एक हिट एंड रन का मामला सामने आया है. नोएडा में महर्षि विश्वविद्यालय के पास खड़ी स्टूडेंट को तेज रफ्तार कार ने दो छात्राओं को टक्कर मार दी। इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद आरोपी कार ड्राइवर मौके से गाड़ी समेत फरार हो गया. इस पूरी घटना का सीसीटीवी सामने आया है। घटना का वीडियो एक सप्ताह पुराना है। वीड़ियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और कोतवाली लेक्टर 39 पुलिस ने एक एफआईआर दर्ज कर कार के नंबर के आधार पर चालक की पहचान कर ली. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
वीडियो हो रहा वायरल:
बता दें सोशल मीडिया एक 45 सेकंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो कि 30 दिसंबर का बताया जा रहा है। जिसमें श्रुति त्रिपाठी नाम की बीकॉम की छात्रा अपनी दो सहेलियों के साथ खड़ी हुई थी। इस दौरान फॉर्च्यूनर कार ने उनको टक्कर मारकर फरार हो गई। टक्कर लगते ही अन्य छात्राएं दूसरी तरफ गिर गईं। इस घटना में श्रुति को चोट लग गई जबकि बाकी लड़कियां सुरक्षित हैं।
यूनिवर्सिटी की सुरक्षा पर उठ रहे सवाल:
बता दें पीड़िता मूल रूप से वाराणसी की रहने वाली है। गंभीर चोट लगने के बाद वह वाराणसी चली गयी है। घटना के बाद उसकी पढ़ाई तो प्रभावित हुई है। इस मामले को लेकर महर्षि यूनिवर्सिटी पर भी कई सवाल उठ रहे हैं कि वह विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए क्या कर रही है।
पीड़िता के चाचा ने दिया बयान:
पीड़िता के चाचा अनुपम त्रिपाठी ने बताया कि उसे घायल हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती भी कराया गया है। पुलिस को भी घटना की जानकारी दे दी गई थी. श्रुति के चाचा का आरोप है कि थाने के स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसके बाद वह अपने घर वाराणसी चली गई। वहीं नोएडा ज़ोन के एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Noida: नोएडा सेक्टर 20 थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पर एक स्कूटी सवार महिला का एक्सीडेंट हो गया है। बताया जा रहा है कि एलिवेटेड रोड पर निठारी के पास कार की टक्कर स्कूटी से हुई, जिससे युवती स्कूटी से उछलकर सपोर्टिंग पिलर में जा गिरी और फंस गई। पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर युवती को बाहर निकाला है।
नोएडा एलिवेटेड रोड पर युवती का एक्सीडेंट
नोएडा सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के सेक्टर 25 के सामने एलिवेटिड रोड पर शनिवार को एक भीषण एक्सीडेंट हो गया। एलिवेटेड रोड पर निठारी के पास ये एक्सीडेंट हुआ है। इसमें स्कूटी सवार युवती की टक्कर कार से हो गई। जिससे पीड़िता उछलकर पीयर कैप (एलिवेटेड रोड की सपोर्टिंग पिलर) पर गिर गई और फंस गई।
दो युवकों ने बचाई जान
युवती के एक्सीडेंट के समय स्कूटी के पीछे से आ रहे बाइक सवार दो युवकों ने एक्सीडेंट होने पर मदद की। युवती को बचाने के लिए बाइक सवार दोनों युवक पिलर पर कूद गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना में युवती की बचाते हुए, इसके बाद तीनों लोग 35 फीट ऊंचे पिलर पर फंस गए।
पुलिस को दी गई घटना की सूचना
एक्सीडेंट की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। जैसे ही पुलिस को घटना की जानकारी मिली। घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिसबल पहुंचा। सूचना मिलने के बाद मौके पर अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची। करीब 35 फीट ऊंचे पिलर पर से लोगों को बचाने के लिए हाइड्रोलिक प्लेटफार्म की मदद ली गई। जिसके बाद तीनों को सकुशल नीचे उतार लिया गया है।
युवती हुई बुरी तरह घायल
बताया जा रहा है कि इस एक्सीडेंट में युवती को काफी चोट आई है। हादसे में पीड़िता के पैर में चोट लगी है। साथ ही कई जगह खरोच भी आई है। युवती इस भीषण घटनाक्रम से काफी डर गई है। एडीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि
युवती की पहचान किरण के रूप में हुई है और वो नोएडा से गाजियाबाद की तरफ जा रही थी। घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत में सुधार हो रहा है।
वायरल हो रहा वीडियो
घटनाक्रम के बाद पुलिस के रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान भारी संख्या में पुलिसबल और लोगों की भीड़ मौके पर मौजूद रही। इस दौरान कई लोगों ने वीडियो भी बनाए। जोकि काफी वायरल हो रहे हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हाइड्रोलिक प्लेटफार्म की मदद से ऊंचाई पर फंसे लोगों को नीचे सकुश उतार लिया गया है। साथ ही उन्हे मेडिकल जांच के लिए भी भेजा गया है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022