शॉर्ट सर्किट से इलेक्ट्रॉनिक शोरूम की तीन मंजिला इमारत में लगी आग

Noida: नोएडा शहर में शुक्रवार को एक बिल्डिंग में आग लग गई. थाना फेस-1 इलाके स्थित एक तीन मंजिला इमारत की दूसरी मंजिल पर अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. सूचना पर पर आधा दर्जन फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने के कारण की जांच विभाग द्वारा की जा रही है.


जानकारी के अनुसार, थाना फेस-1 क्षेत्रांतर्गत सेक्टर-9 स्थित मिलेनियम हार्डवेयर इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान के दूसरी मंजिल पर शुक्रवार को शार्ट सर्किट से आग लगी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है. आग से कितना नुकसान पहुंचा है, उसकी भी जांच की जा रही है. फिलहाल कोई जनहानि नहीं हुई है.


चीफ फायर अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि आग की सूचना मिलने पर एक गाड़ी मौके पर गई. मौके की स्थिति देखकर पांच और गाड़ियों को बुलाया गया. प्रथम दृश्य कारण शॉर्ट सर्किट से आग लगना प्रतीत हुआ है. आग दूसरी मंजिल पर होने के बावजूद 20 से 25 मिनट में काबू पा लिया गया. धुएं के चलते एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में मिला, जिसे इलाज के लिए नोएडा के सेक्टर 27 स्थित कैलाश अस्पताल भेजा गया है, जहां उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है.

By Super Admin | September 02, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
1