फर्जी एसटीएफ अधिकारी बनकर राहगीरों से वसूलते थे रुपए, एक चढ़ा पुलिस के हत्थे

Greater Noida: नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने फर्जी एसटीएफ अधिकारी बनकर लोगों को अपनी गाड़ी में बिठाकर रंगदारी वसूलने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जबिक दूसरा आरोपी फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक कार, अवैध तमंचा और 2000 रुपये बरामद किया है.

नॉलेज पार्क थाना पुलिस को दो लोगों ने बताया कि जब वह गोल चक्कर के पास घूम रहे थे तभी एक कार आई और उन दोनों को उसमें बैठा लिया. कार में मौजूद लोगों ने कहा कि वह एसटीएफ से हैं. इसके बाद कार सवार दोनों को इधर से उधर घुमाते रहे और छोड़ने के एवज में 20 हजार रुपए की मांग की. डर की वजह से उन्होंने पैसे दे दे दिए. इसके बाद आरोपी दोनों को छोड़कर चले गए.
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर दोनों कार सवारों की तलाश में जुट गई. इसके बाद तुगलपुर गांव के पास से दीपान्शु उर्फ पिंटू उर्फ अंकित मूल निवासी इटावा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा और रंगदारी के लिए मांगे गए रुपयों में से 2000 बरामद कर लिया. घटना में शामिल एक और आरोपी अभी फरार चल रहा है. इसकी पुलिस तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि इन आरोपियों का पहले से भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है और पहले भी ये लोग ऐसी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस इन अपराधियों का इतिहास खंगालने में जुट गई है.

By Super Admin | September 15, 2023 | 0 Comments

नोएडा में मृत मिली गोवंश, किसानों का आरोप पीट-पीट कर हत्या की गई

Noida: थाना नॉलेज पार्क के सेक्टर 150 में सड़क किनारे मृत गाय मिलने से हड़कंप मच गया। किसानों का आरोप है फार्म हाउस संचालकों ने 2 गौवंश को पीटा जिससे 1 की मौत हा गयी। वहीं 1 गोवंश गंभीर रूप से घायल है।किसानों का आरोप है कि फॉर्महाउस के पास गाय चरने जाती है। जिसके विरोध में गौवंश को पीटा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।

सैनिक फार्म हाउस के पास मिलीं गायें

थाना प्रभारी नॉलेज पार्क ने बताया कि शुक्रवार को थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के अंतर्गत सैनिक फार्म हाउस, ग्राम गढ़ी समस्तीपुर में एक गाय के मृत अवस्था में पडे होने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर थाना नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी की गई।

बीमारी से हुई गाय की मौत

इस पर पता चला कि काली गाय जो मरी पड़ी है, उसके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है। जिसकी मृत्यु किसी बीमारी या प्राकृतिक रूप से हुई है। सफेद रंग की गाय को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसके जो चोट के निशान है वह सड़क किनारे लगे हुए तार या बैरिकेटिंग में मुँह लगने के कारण आई है। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत नही होता है कि किसी के द्वारा गाय को मारा गया है। जांच और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

By Super Admin | September 29, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
1