GREATER NOIDA WEST: उत्तर प्रदेश के नव-नियुक् रेरा अध्यक्ष संजय भूसरेड्डी से नेफोमा की टीम ने मुलाकात की। नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण रेरा के अध्यक्ष से मिलकर उन्हें फ्लैट-बायर्स की समस्याओं से अवगत कराया। अध्यक्ष संजय भूसरेड्डी को बधाई देते हुए गौतम बुद्ध नगर में फ्लैट बॉयर्स की कई समस्याओं से उन्हें अवगत कराया, जिसमें रुद्रा केबिनोज, गुलशन बेलिना, रेडिकोन वेदांतम, शुभकामना सिटी समेत कई सोसायटीज़ की समस्याओं पर चर्चा भी की।
इन समस्याओं से करवाया अवगत
गौतमबुद्ध नगर जिले में हजारों फ्लैट निवासियों की रजिस्ट्री अटकी हुई है। जिससे उन्हें उनका मालिकाना हक नहीं मिल पा रहा है। कई सोसाइटी में काम ठप है, जिसके चलते हजारों फ्लैट निवासी पिछले 12 साल से अपने फ्लैट के इंतजार में हैं। कई ऐसी हाउसिंग सोसाइटी हैं, जहां पर फ्लैट तो बॉयर्स को मिल गए लेकिन बिल्डर की तरफ से मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित रखा गया है। सोसाइटी में गदंगी का अंबार है, बेसमेंट में पानी भरा हुआ है।
सोसाइटीज का स्ट्रक्चर ऑडिट कराना जरूरी
साथ ही नेफोमा की टीम ने सोसाइटीज़ का स्ट्रक्चर ऑडिट कराए जाने की भी मांगकी। बिल्डर्स द्वारा मनमाने ढंग से OC/CC प्राप्त की गई है। जबकि सोसायटी में न फायर सिस्टम काम करते है न एसटीपी और न ही लिफ्ट का सही रख रखाव होता है। मीटिंग में नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान, सदस्य अजय कुमार, अविनाश सिंह, अमित कुमार, आशीष बंसल, अनीता बासु, रफी अहमद शामिल रहे।
Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट पिछले 12 साल से फ्लैट बॉयर्स की लड़ाई लड़ रही फ्लैट बॉयर्स की संस्था स्टेट फ्लैट ओनर्स मेंन एसोसिएशन (नेफोमा) की बैठक रविवार हुई। जिसमें संगठन का विस्तार किया गया। अब संगठन में चार उपाध्यक्ष एक मुख्य सलाहकार होंगे।
रविवार को बैठक में हिमालय प्राइड सोसाइटी के देवेंद्र चौधरी, अमात्रा होम्ज़ के अनूप कुमार और गुलशन बलीना सोसायटी के अविनाश सिंह को उपाध्यक्ष चुना गया। वहीं, देविका गोल्ड होम्ज़ सोसायटी मुख्य सलाहकार समाजसेवी दीपक दुबे को बनाया गया। मीटिंग में विभिन्न सोसाइटियों से आए फ्लैट निवासियों ने बताया कि सबसे मुख्य मुद्दा इस समय रजिस्ट्री का है। हम लोग बिना मालिकाना हक के फ्लैट में रह रहे हैं।
मुख्य सलाहकार बने दीपक दुबे ने कहा कि 'हमे खुशी है कि ऐसी संस्था से जुड़ने का मौका मिला, जो पिछले 12 वर्षों से क्षेत्र में फ्लैट खरीददारों की आवाज उठा रही है और हर सामाजिक कार्यो में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती है। सोसाइटी और सोसाइटी के बाहर फैली अव्यवस्थाओ को सुधारने के लिए हम सभी काम करेंगे।' नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कf ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जाम की स्थिति से लोग बहुत परेशान हैं। पहले भी अधिकारी सर्वे कर चुके हैं।
रजिस्ट्री एक बहुत बड़ा मुद्दा है, जिसके लिए कई वर्षों से हम हर जगह धक्के खा रहे हैं। अब प्रदूषण एक बहुत बड़ा मुद्दा बन गया है। इन सभी के समाधान के लिए नेफोमा प्रयासरत है और शहर के निवासियों के लिए हम बेहतर काम करेंगे। इसके लिए आज नेफोमा कोर टीम की मीटिंग की गई थी। मीटिंग में नितिन राणा, विपिन चाहर, अनीता बासु, अवनीश गुप्ता, संजीव चोपड़ा, अविनाश सिंह, दीपक दुबे, शिवेंद्र चौधरी, आशीष बंसल, अनूप कुमार, शिवेंद्र सिंह, विवेकानंद, अमित कुलश्रेष्ठ, एमके माथुर, रसिक चाहर, ओम उज्जवल, अमित झा, आशीष कुलकर्णी, आनंद सिंह, आशुतोष श्रीवास्तव, गौतम गुप्ता आदि सदस्यों ने भाग लिया ।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024