Greater Noida: भट्टा पारसौल गांव में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिससे देखने लोग दूर-दूर से पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है नीम के पेड़ से दूध जैसा कोई तरल पदार्थ निकल रहा है। कुछ लोग नीम से निकलने वाले दूध जैसे तरल पदार्थ को बोतल में भरते दिखाई दिए। नीम के पेड़ से दूध जैसे तरल पदार्ध निकलने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
क्या है पूरा मामला
ग्रेटर नोएडा के भट्टा पारसौल गांव में एक नीम के पेड़ से अचानक दूध जैसा कोई तरल पदार्थ निकलने लगा। जैसे की इसकी सूचना गांव को मिली, बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंचने लगे। दूध जैसा तरल पदार्थ पेड़ के उपर एक टहनी से निकलता दिखाई दे रहा है। ग्रामीणों ने ही पेड़ के वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर दिया। जिसके बाद ये वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। अब पेड़ को देखने दूसरे गांव के लोग भी वहां पहुंचने लगे। कुछ लोग तो दूध जैसे तरल पदार्थ को बोलत में भी भरना शुरू कर दिया।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024