Greater Noida: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मंगलवार को बिहार विधान सभा में महिलाओं को लेकर दिए गए बयान के खिलाफ बीजेपी किसान मोर्चा ने प्रदर्शन किया। बीजेपी किसान मोर्चा के पश्चिम के क्षेत्रीय अध्यक्ष तेजा गुर्जर के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका। इस दौरान बीजेपी किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
बिहार सरकार को बर्खास्त करने की मांग
बीजेपी किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर बिहार सरकार को बर्खास्त करने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर महिलाओं का अपमान करने पर जुलूस निकालकर नारेबाजी भी की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष गौतमबुद्ध नगर बीजेपी गजेन्द्र सिंह, मावी जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा चंद्रपाल सिंह महानगर, अध्यक्ष गाजियाबाद पंकज भारद्वाज, जिला महामंत्री किसान मोर्चा अमित भाटी, विमल पुंडीर अजब सिंह प्रधान, उपदेश भाटी धर्मेंद्र चौधरी, तेज सिंह भाटी, श्यामवीर चौहान, विकास चौधरी, नरेंद्र भाटी, रामवीर सिंह, दीपक शर्मा आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024