विवादों में घिरी राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET-UG) की याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई जारी है। जिसमें राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की स्थानांतरण की मांग करने वाली याचिकाएं भी शामिल हैं। पूरे देश की निगाहे इस मसले पर हैं। इस सब के बीच कोर्ट ने एनटीए को बड़ा आदेश दिया है कि वो छात्रों के नंबर सार्वजनिक करे, लेकिन ध्यान रखे कि किसी छात्र की पहचान सामने ना आए।
सुप्रीम कोर्ट ने NTA को क्या आदेश दिया?
नीट पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए को बड़ा आदेश देते हुए कहा कि नीट की परीक्षा में हाजिर होने वाले छात्रों के नंबर सार्वजनिक किये जाएं, पर इस बात का पूरा ध्यान रखा जाए कि किसी छात्र की पहचान सामने ना आए। इससे एक पारदर्शिता जरूर मिलेगी। इससे छात्रों को ये भी पता चलेगा कि किस सेंटर से किस तरह के नतीजे आए हैं।
NTA के पास शनिवार 12 बजे तक की डेडलाइन
इस आदेश का पालन करने के लिए कोर्ट ने एनटीए को शनिवार दोपहर 12 बजे तक का समय दिया है। साथ ही ये आदेश दिया है कि रिजल्ट को सार्वजनिक करें और ऑनलाइन अपडेट किया जाए। CJI ने कहा कि अब इसमें तो कोई दो राय नहीं कि हजारीबाग में पटना में लीक हुआ है। अब हमको ये देखना है कि ये कितना व्यापक तौर पर हुआ है।
Greater Noida: पेपर लीक और परीक्षा रद्द मामले को लेकर समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन जारी है। एक तरफ जहां समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने पेपर रद्द मामले में यूपी सरकार पर तंज कसा। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि जनता अब कह रही है पेपर रद्द करने से अच्छा है कि भाजपा सरकार ही रद्द कर दी जाए। वहीं समाजवादी पार्टी के छात्र विंग के सदस्यों ने नीट और नेट पेपर लीक मामले को लेकर दादरी में भी प्रदर्शन किया। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी की अगुवाई में छात्र विंग के सदस्यों ने दादरी मुख्य तिराहे पर बैठकर धरना दिया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के गौतमबुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी और छात्र विंग के सदस्यों ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। छात्र विंग के एक सदस्य मोहित नागर ने कहा कि सरकार बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और छात्र प्रदेश भर में प्रदर्शन कर रहे हैं, ये प्रदर्शन तब ही रुकेगा, जब इस मामले को खुलासा होगा और सरकार इस तरह के भ्रष्टाचार को उजागर करेगी।
परीक्षा रद्द करने की वजह क्या ?
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि ये बहुत बड़ा स्कैम है। उन्होंने कहा कि सरकार जानबूझ कर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। सुधीर भाटी ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस भ्रष्टाचार में सरकार के बहुत बड़े अधिकारी भी शामिल हैं, अगर इस भ्रष्टाचार की जांच हो जाए तो कई बड़े लोगों के नाम भी सामने आ जाएंगे। सुधीर भाटी ने आरोप लगाया कि सरकार भ्रष्टाचारियों को बचाने में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार भ्रष्टाचारियों को बर्खास्त कर जेल नहीं भेजती, तब तक समाजवादी पार्टी ये आंदोलन करती रहेगी।
तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और छात्र विंग के सदस्यों ने दादरी मेन रोड पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। सड़क पर जाम लगने की सूचना मिलते ही मौके पर एसीपी अमित सिंह और तहसीलदार मौके पर पहुंचे। सड़क पर जाम लगाकर बैठे कार्यकर्ताओं को मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने समझाया बुझाकर उनकी मांगों को उपर तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024