Greater Noida: दानकोर थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव के पास सोमवार को एक महिला का अर्धनग्न शव मिला है। शव को जानवरों ने नुकसान भी पहुंचाया है। सुबह शव को देख कर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर शिनाख्त का प्रयास कर रही है।
दानकोर थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिली कि ग्राम सलारपुर से आने वाले सड़क से सर्विस रोड पर बने हुए नाले में एक महिला का शव मिला है। जो लगभग तीन-चार दिन पुराना प्रतीत हो रहा था। सूचना पर दनकौर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त के प्रयास किये गये तथा फॉरेंसिक टीम को बुलाकर अन्य विधि कार्रवाई की गई। शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है। मृतका की उम्र करीब 35 वर्ष के आस पास है। मृतक महिला लाल रंग के कपड़े पहने हुई थी। फिलहाल अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है, प्रयास किये जा रहे है। थाना दनकौर पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
Greater Noida: एनटीपीसी दादरी रसूलपुर मार्ग के पास एक बाइक सवार का शव नाले में मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके साथ ही परिजनों को सूचना दी।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह थाना जारचा पर सूचना प्राप्त हुई कि एक बाइक सवार व्यक्ति का एक्सीडेंट हो गया है। एक्सीडेंट में आयी चोटों के कारण बाइक सवार की मृत्यु हो गई है । जिसका शव रसूलपुर ठेके के सामने नाले में पड़ा है । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर व्यक्ति की शिनाख्त की तो पता चला कि मृतक का नाम आदेश पुत्र सिंटू निवासी कंदोला थाना हापुड़ है। इसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। वहीं, मृतक के पास से बाइक भी बरामद हुई है । शव को बाद पंचायतनामा कार्रवाई पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024