Greater Noida West: छह साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी करने वाले शख्स को अदालत ने 20 साल की सजा सुनाई है। साथ ही जिला न्यायलय ने दोषी पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। मासूम के साथ दुष्कर्म करने वाले युवक ने बच्ची को
बहला-फुसलाकर बच्ची को घर ले गया था और उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था।
क्या है पूरा मामला
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में साल 2021 में एक शख्स ने छह साल की बच्ची के साथ ऐसा कुकर्म किया था जिसे जानकर आपकी
रूह कांप जाएगी. फर्रुखाबाद के नवाबगंज निवासी मैनुद्दीन उर्फ महरुद्दीन घर के बाहर खेल रही बच्ची को बहला-फुसला
कर घर ले गया और नबालिग को अश्लील वीडियो दिखाकर दुष्कर्म की थी. बिसरख कोतवाली के ग्रेनो वेस्ट निवासी शख्स ने
मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
बच्ची की तलाश:
बच्ची के अचानक लापता होने पर परिजन व आसपास के रहने वाले लोग उसे तलाशने लगे।बच्ची के रोने की आवाज सुनकर
परिजन मौके पर पहुंचे। घटना को अंजाम देने वाले आरोपी की परिजन और पड़ेसियों ने जमकर पीटाई कर दी, उसके
बाद जब मामला थाना में पहुंचा तो पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और मैनुद्दीन के खिलाफ
आरोप पत्र दाखिल किया गया. अदालत में दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं की बहस सुनने के बाद, गवाहों के बयान और साक्ष्य,
को ध्यान में रखते हुए अदालत ने मैनुद्दीन को सजा सुनाई है। पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन कन्विक्शन के अंतर्गत गौतम
बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट में अपराधियों को सजा दिलाने के लिए त्वरित पैरवी की जा रही है।
दरिंदगी पर लोगों में था आक्रोश :
मासूम बच्ची से दरिंदगी के बाद से लोगों में आक्रोश था। वारदात के बाद से मासूम दहशत में थी। स्थानीय लोगों ने पुलिस
से इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी। इसके बाद पुलिस ने तेजी से जांच करते हुए
आरोप पत्र दाखिल किया।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024