नवरात्रि कई मंगल कामों के लिए बेहद शुभ माना जाता है, इसी के चलते लोग नवरात्रि का इंतजार करते हैं। वहीं, नए कामों के लिए भी नवरात्रि बेहद शुभ होता है। इस सब में रजिस्ट्रेशन ऑफिस में काम काफी बढ़ जाता है और रविवार को ऑफिस बंद होने के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए गौतम बुद्ध नगर जिलाधिकारी ने ऐलान किया है कि रविवार को जिले के रजिस्ट्रेशन ऑफिस खुले रहेंगे।
नवरात्रि के चलते रविवार को खुले रहेंगे रजिस्ट्रेशन ऑफिस
जैसा कि हमने जिक्र किया कि नवरात्रि पर नए काम की शुरुआत से लेकर खरीदी तक, सभी शुभ माना जाता है। लेकिन रविवार को रजिस्ट्रेशन ऑफिस बंद रहने के चलते लोगों को परेशानी होती है। तो ऐसे में लोगों के लिए खुशखबरी ये है कि जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर गौतम बुद्ध नगर जनपद के समस्त उप-रजिस्ट्रेशन कार्यालय (Sub-Registration Office) 6 अक्टूबर यानी रविवार को खुले रहेंगे।
लोगों की सुविधा के लिए लिया गया फैसला
जिलाधिकारी मनीष कुमार द्वारा ये फैसला लोगों को सुविधा के चलते लिया गया है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर सहायक महानिरीक्षक निबंधन प्रथम बीएस वर्मा और सहायक महानिरीक्षक निबंधन द्वितीय शशि भानु मिश्र ने बताया कि माह अक्टूबर-2024 के पहले हफ्ते में नवरात्रि पर्व को देखते हुए उप-निबन्धक कार्यालयों में लोगों के आने की काफी संभावना है। इसलिए लोगों को सहजता के लिए रविवार को ऑफिस खुले रहेंगे। अन्य आम दिनों की तरह ही जनपद के रजिस्ट्रेशन ऑफिस में काम होगा।
नवरात्रि में शुभ होते हैं ये काम
माना जाता है कि नवरात्रि के दौरान गहने, नई प्रॉपर्टी की खरीद या फ्लैट बुक कराना फायदेमंद होता है। साथ ही नए कामों की शुरुआत करना भी सफलतादायक रहती है। नवरात्रि में गाड़ी, भूमि, भवन की खरीदारी, निवेश, नए कार्य की शुरुआत और मांगलिक कार्य शुभ मुहूर्त देखकर करना चाहिए। साथ ही सोना, चांदी, वस्त्र, बर्तन, गृह सामग्री, फ्रिज, टीवी आदि किसी भी दिन खरीद सकते हैं।
नए काम की शुरुआत के लिए शुभ है नवरात्रि
शारदीय नवरात्रि 12 अक्तूबर तक होगी। ज्योतिष,पंचांग के मुताबिक नवरात्रि समेत इस साल नई कार, स्कूटर या बाइक खरीदने के लिए सिर्फ 8 शुभ मुहूर्त हैं। वैसे तो कहा जाता है कि नवरात्रि का हर दिन शुभ होता है लेकिन वाहन लोहा है और लोहे को शनि माना जाता है, इसलिए अगर आप कुछ शुभ तारीख और मुहूर्त में खरीदारी करते हैं तो इससे आपके जीवन में कई अच्छे बदलाव आते हैं। लोग नए काम की शुरुआत के लिए नवरात्रि का इंतजार करते हैं। साथ ही घर के कई मांगलिक काम भी नवरात्रि में करते हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024