गुमनाम बलिदानियों की याद में नलगडा गांव में बनेगा मेमोरियल वॉर, 22 एकड़ जमीन चिह्नित

Noida: योगी सरकार लगातार शहीदों और महापुरुषों से जुड़ी स्मृतियों को सहोजने का काम कर रही है। इसी कड़ी में नोएडा में बलिदानियों के याद में वॉर मेमोरियल बनाएगी। नलगडा गांव में 74 गुमनाम बलिदानियों के लिए बनेगा वॉर मेमोरियल बनेगा। जिसके लिए 22 एकड़ जमीन को चिन्हित किया गया है।

इसी गांव में भगत सिंह बनाई थी असेंबली में बम फेंकने की योजना

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया था। जिस पर अब काम हुआ शुरू हो गया है। नलगडा गांव को शहीद भगत सिंह गांव भी कहा जाता है। जानकारी के मुताबिक शहीद भगत सिंह ने असेंबली में बम फेंकने की योजना अपने साथियों के साथ मिलकर नलगडा गांव में बनाई थी। नलगडा गांव में रहकर ही बम तैयार किए गए थे। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश अपने भारत के अन्य वार मेमोरियलों से अलग बेहतरीन और शानदार वॉर मेमोरियल बनाने के आदेश दिए हैं। यह भारत का बेहतरीन वार मेमोरियल होगा।

By Super Admin | December 16, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1