देविका गोल्ड होम्ज़ सोसइटी का हाल बेहाल, परेशान निवासियों ने प्राधिकरण के CEO के सामने रखी समस्याएं

GREATER NOIDA: देविका गोल्ड होम्ज़ सोसाइटी में अव्यवस्थाओं का अंबार है। आलम ये है कि सोसाइटी में रहने वाले लोग मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित हैं। यहां बारिश के समय बेसमेंट में पानी भर जाता है। साथ ही बिल्डर द्वारा रजिस्ट्री भी अब तक नहीं की गई है। जिसे लेकर शुक्रवार को नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान की अगुवाई में देविका गोल्ड होम सोसाइटी के लोगों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ से मिलकर इसकी जानकारी दी।

सोसाइटी में फैली अव्यवस्थाओं से लोग परेशान

सोसाइटी में मूलभूत सुविधाएं भी नहीं हैं, जिसे लेकर लोगों का खासी नाराजगी है। इसके अलावा रजिस्ट्री लोगों के बड़ी सिरदर्दी बनी हुई है। लोगों की शिकायत पर सीईओ रवि कुमार एनजी ने ओएसडी सौम्य श्रीवास्तव को निर्देश दिया कि जल्द इस मामले का संज्ञान लिया जाए और बिल्डर को इस संबंध में नोटिए भेजने को भी सीईओ ने कहा। साथ ही सीईओ ने आश्वासन दिया कि जल्द बिल्डर-बायर्स की मीटिंग कर समस्या का निराकरण कराया जाएगा।

मेंटिनेंस के बाद भी सुविधा नहीं

सोसाइटी निवासी दीपक दुबे ने बताया कि वो यहां पर पिछले 4 साल से रह रहे हैं। लेकिन बिल्डर ने जो भी सुविधाएं देने का वादा किया था, उसे नहीं दी जा रही हैं। जबकि मेंटिनेंस का रकम बराबर बिल्डर वसूल रहा है। यहां तक कि लोगों ने बिल्डर पर अनदेखी का आरोप लगाया, जिससे जर्जर हो रही बिल्डिंग से कभी भी हादसा हो सकता है।

सोसाइटी में क्या-क्या हैं समस्याएं?

  • सोसाइटी का एसटीपी कई महीनों से बंद पड़ा है
  • फायर उपकरण चालू अवस्था में नहीं है
  • लिफ्ट का रख-रखाव ठीक नहीं है
  • बेसमेंट में और अन्य कई जगहों पर सीपेज की समस्या है
  • बारिश के समय बेसमेंस में पानी भर जाता है
  • पानी रुकने के चलते मच्छर और कीड़े पनप रहे हैं
  • क्लब हाउस की स्थिति बेहद खराब है
  • स्विमिंग पुल अभी तक चालू नहीं हुआ
  • मेंटिनेंस के नाम पर बिल्डर नहीं दे रहा कोई सुविधा
  • पार्किंग आज तक सोसाइटी निवासियों को नहीं दी गई
  • सोसाइटी में सिर्फ एक रास्ता, जबकि दो रास्ता देने का हुआ था वादा
  • सोसाइटी के बेसमेंट और पिछले हिस्से में कोई कैमरा नहीं है
  • कई जगह पर सोसाइटी की बाउंड्री वॉल खुली हुई है और कई जगहों पर टूटी हुई, जिसका मरम्मत नहीं हुआ।

By Super Admin | August 11, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1