GREATER NOIDA: देविका गोल्ड होम्ज़ सोसाइटी में अव्यवस्थाओं का अंबार है। आलम ये है कि सोसाइटी में रहने वाले लोग मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित हैं। यहां बारिश के समय बेसमेंट में पानी भर जाता है। साथ ही बिल्डर द्वारा रजिस्ट्री भी अब तक नहीं की गई है। जिसे लेकर शुक्रवार को नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान की अगुवाई में देविका गोल्ड होम सोसाइटी के लोगों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ से मिलकर इसकी जानकारी दी।
सोसाइटी में फैली अव्यवस्थाओं से लोग परेशान
सोसाइटी में मूलभूत सुविधाएं भी नहीं हैं, जिसे लेकर लोगों का खासी नाराजगी है। इसके अलावा रजिस्ट्री लोगों के बड़ी सिरदर्दी बनी हुई है। लोगों की शिकायत पर सीईओ रवि कुमार एनजी ने ओएसडी सौम्य श्रीवास्तव को निर्देश दिया कि जल्द इस मामले का संज्ञान लिया जाए और बिल्डर को इस संबंध में नोटिए भेजने को भी सीईओ ने कहा। साथ ही सीईओ ने आश्वासन दिया कि जल्द बिल्डर-बायर्स की मीटिंग कर समस्या का निराकरण कराया जाएगा।
मेंटिनेंस के बाद भी सुविधा नहीं
सोसाइटी निवासी दीपक दुबे ने बताया कि वो यहां पर पिछले 4 साल से रह रहे हैं। लेकिन बिल्डर ने जो भी सुविधाएं देने का वादा किया था, उसे नहीं दी जा रही हैं। जबकि मेंटिनेंस का रकम बराबर बिल्डर वसूल रहा है। यहां तक कि लोगों ने बिल्डर पर अनदेखी का आरोप लगाया, जिससे जर्जर हो रही बिल्डिंग से कभी भी हादसा हो सकता है।
सोसाइटी में क्या-क्या हैं समस्याएं?
Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित देविका गोल्ड होम्स सोसाइटी में देविका वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से समां बांध दिया. कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति से ओत प्रोत गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किए.
समाज कल्याण अधिकारी ने बच्चों को प्रोत्साहित
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले के समाज कल्याण अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने बच्चों को देश के प्रति समर्पण निष्ठा और अपनी स्वतंत्रता के साथ साथ दूसरों के स्वतंत्रता का कैसे सम्मान हो, इस पर विचार व्यक्त किया. वहीं, विशिष्ट अतिथि नेफोमा के अध्यक्ष अन्नू खान ने प्रेम भाई चारा और सद्भावना के प्रति जागरूकता की बात कही.
इन्होंने कार्यक्रम में निभाई अहम भूमिका
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे देविका वेलफेयर एसोसिएशन के संरक्षक दीपक दुबे ने सोसाइटी की ओर से सबका धन्यवाद किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के चंदन तिवारी, कपिल, अभिषेक, एम एस रावत, अरविंद पांडे, आनंद सिंह, मुकुल मिश्रा, अमित सिंह, राजीव, आशीष कुलकर्णी, चंद्रशेखर गुप्ता, ब्रजेश कुमार, बी के उपाध्याय, कमल, थापा, शीबानंद पाढ़ी, श्रीस पांडेय आदि का विशेष योगदान रहा. कार्यक्रम का बेहद सफल संचालन वर्षा मिश्रा एवं रिद्धिमा द्विवेदी ने किया.
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के घर ख़रीदारों ने अपना विरोध प्रदर्शन 39वें सप्ताह रविवार को भी जारी रखा। भारी बारिश के बीच भी घर ख़रीदार खुले आसमान के नीचे विरोध जताया। विरोध कर रहे लोगों ने घरों की रजिस्ट्री और घरों के पज़ेशन देने की मांग की।
मांगे पूरी होने तक आंदोलन रहेगा जारी
आंदोलन में अहम भूमिका निभा रहे नेफोवा के वरिष्ठ सदस्य दीपांकर कुमार, इंद्रीश गुप्ता, रोहित मिश्रा, चंदन सिन्हा, अनुराग खरे और राजकुमार राठौड़ ने कहा कि हम शांतिपूर्ण आवाज़ उठाते रहेंगे जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस अमिताभ कांत के बनाए जी 20 में दिल्ली घोषणापत्र पूरी दुनिया सहमत हो गई। वहीं उनकी रुके हुए प्रोजेक्ट को लेकर दिए रिपोर्ट को ठंडे बस्ते में क्यों डाला गया है? उसपर कोई निर्णय क्यों नहीं हो रहा है?
अमिताभ कांत कमेटी की रिपोर्ट तुरंत लागू करे सरकार
हर हफ़्ते विरोध प्रदर्शन में शामिल हो रहीं रंजना भारद्वाज, अनिल रात्रा, सुधांशु श्रीवास्तव, देवेश चहल, योगेश देवगन, अमरेंद्र ठाकुर, समीर भारद्वाज, हिमांश सक्सेना, दीपक गुप्ता, बिपिन, गंगेश सहित कई घर ख़रीदारों ने कहा कि सरकार पहले रिपोर्ट का बहाना बना रही थी। जब अमिताभ कांत कमेटी की रिपोर्ट आ गई तो उसे तुरंत लागू करने में क्या परेशानी आ रही है? सरकार अगर आज भी चाहे तो रीयल एस्टेट प्रोजेक्टों को शुरु कर घरों की रजिस्ट्री शुरु करवाकर राजस्व जुटा सकती है। बस सरकार को ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की गलत जानकारियों से बचने की ज़रूरत है।
इन सोसाइटियों में घर खरीदने वाले हैं परेशान
विरोध प्रदर्शन में सुपरटेक इको विलेज 1, इको विलेज 2, इको विलेज 3, अजनारा होम्स, देविका गोल्ड होम्ज़, एक्वा गार्डेन, ऐपेक्स गोल्फ़ एवेन्यू,ऐश्वर्यम, कासा ग्रीन्स वन, सुपरटेक अपकाउंटी सहित कई सोसायटियों के घर ख़रीदारों ने हिस्सा लिया।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित देविका गोल्ड होम्स सोसाइटी में एक बार फिर सफाई कर्मियों ने हड़ताल शुरू कर दी है। देविका गोल्ड होम्स सोसाइटी में गंदगी का अंबार लग गया है, जिसकी वजह से यहां रहने वाले लोगों को परेशानी आ रही है। दरअसल, बिल्डर द्वारा पिछले तीन महीनों से सफाई कर्मियों को वेतन नहीं दिया गया है। वेतन न मिलने के कारण दो दिन से सफाईकर्मी हड़ताल पर हैं। रविवार को दूसरे दिन भी सोसाइटी कूड़ा नहीं उठने से यहां रहने वाले लोगों का बुरा हाल है। घर और बाहर बदबू से भर गया है।
9 महीने में तीसरी बार हड़ताल
बता दें कि बिल्डर और मेंटेनेंस टीम की लापरवाही की वजह से पिछले नौ महीनों में यह तीसरी बार हड़ताल हुई है। पहले भी गार्ड्स और सफाई कर्मी भुगतान न होने के कारण हड़ताल पर जा चुके हैं। इस सोसाइटी में रहने वाले लोग पहले ही बंद एसटीपी, पार्किंग सुरक्षा सफाई आदि को लेकर संबंधित विभागों से कई बार गुहार लगा चुके हैं। अब सफाई कर्मियों के हड़ताल पर जाने से यहां की स्थिति और बदतर हो गई है।
सोसाइटी के लोगों में आक्रोश
देविका वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकुल मिश्रा , आनंद सिंह, आशीष कुलकर्णी अमित सिंह, एम एस रावत, चंदन तिवारी, रिद्धिमा द्विवेदी , वर्षा मिश्रा आदि ने बताया कि आए दिन समस्याओं के कारण निवासियों में भारी आक्रोश है।
Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित देविका गोल्ड होम्स सोसाइटी की हालत बदतर हो गई है। लगातार 6 दिन से सफाई कर्मियों की हड़ताल से सोसाइटी में कचरे का अंबार लग गया है और दुर्गंध आने लगी है। इससे परेशान सोसाइटी के लोगों ने बुधवार को मेंटेनेंस ऑफिस में कूड़ा डालना शुरू कर दिया है।
बिल्डर ने 4 महीने से नहीं दिया वेतन
बता दें कि बिल्डर द्वारा 4 महीने से वेतन न देने के कारण काम छोड़कर सफाई कर्मी हड़ताल कर रहे हैं। जिसकी वजह से लोगों के घर के अदर और बाहर कूड़ा जमा हो गया। इससे परेशान और आक्रोशित लोगों ने स्टेट मैनेजर कार्यालय में कूड़ा फेंकना शुरू कर दिया है।
सोसाइटी के लोगों की नहीं हो रही कहीं सुनवाई
वहीं, स्टेट मैनेजर भी गायब है। सोसाइटी को लोगों ने बिल्डर के मुख्य कार्यालय और स्टेट मैनेजर संपर्क किया लेकिन कोई भी फोन नहीं उठाया। वहीं, अब सोसाइटी के लोगों को संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा सताने लगा है। लोगों ने संबंधित विभागों से X पोस्ट के माध्यम से गुहार लगाई है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने से लोगों भारी रोष व्याप्त है ।
Greater Noida: कूड़े का उचित प्रबंधन न करने पर बल्क वेस्ट जनरेटरों के खिलाफ ग्रेटर नोएडा की तरफ से कार्रवाई जारी है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को देविका गोल्ड होम और एसकेए ग्रीन आर्क का निरीक्षण किया। बल्क वेस्ट जनरेटर की श्रेणी में होने के बावजूद सॉलिड वेस्ट का उचित प्रबंधन न करने पर 1,01,800 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
निरीक्षण के दौरान मिली खामियां
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर जनस्वास्थ्य विभाग की तरफ से अभियान चलाया जा रहा है । बृहस्पतिवार को प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह ने वरिष्ठ प्रबंधक उत्सव निरंजन व जनस्वास्थ्य विभाग की अन्य टीम के साथ सेक्टर एक स्थित देविका गोल्ड होम्स और सेक्टर-16बी स्थित एसकेए ग्रीन आर्क का निरीक्षण किया। दोनों संस्थानों की तरफ से कूड़े का सेग्रिगेषन नहीं किया जा रहा था। कूड़े को बेसमेंट में एकत्रित कर रखा था। जहां पर गारबेज एकत्रित कर रखा था, वहां कीटनाशक दवा का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा था।
कूड़े का उचित निस्तारण न करने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी
सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट-2016 रूल की अवहेलना करने पर जनस्वास्थ्य विभाग की तरफ से देविका गोल्ड होम पर 81600 रुपये और एसकेए ग्रीन आर्क पर 20,200 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। ओएसडी ने चेतावनी दी है कि सभी बल्क वेस्ट जनरेटर अपने कूड़े का निस्तारण खुद से करना सुनिश्चित करें अन्यथा उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने बल्क वेस्ट जनरेटरों को कूडे़ का उचित प्रबंधन करने और ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ रखने में सभी निवासियों से सहयोग करने की अपील की है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित देविका गोल्ड होम्स सोसायटी में मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। सोसायटी के सफाई कर्मचारी पिछले चार दिनों से चार महीने की बकाया सैलरी न मिलने को लेकर हड़ताल पर बैठे हुए हैं। सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर बैठने की वजह से निवासी परेशान है लेकिन बिल्डर और मेंटेनेंस कंपनी निवासियों की सुनने को तैयार नहीं है।
सोसायटी में मूलभूत सुविधाओं की है समस्या
देविका गोल्ड होम्स सोसायटी के निवासियों का कहना है कि पिछले 5 सालों से निवासी मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान हैं। जिसमें क्लब, स्विमिंग पूल, सिक्योरिटी, कैमरा, सफाई, रख-रखाव, सीपेज और भी समस्याएं शामिल हैं। निवासी सभी संबंधित विभागों में कई बार शिकायत कर चुके हैं। साथ ही बिल्डर को लेटर लिख चुके हैं और धरना प्रदर्शन भी कर चुके हैं। लेकिन इस सब के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सुनवाई तो दूर की बात है बिल्डर निवासियों के साथ कोई बातचीत भी नहीं कर रहा है।
निवासियों को सता रहा दुर्घटना का डर
देविका गोल्ड होम्स सोसायटी में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। जिसको लेकर निवासी बेहद परेशान है। देविका गोल्ड होम्स सोसायटी निवासी दीपक दुबे ने बताया कि ‘हम लोग हर तरह का प्रयास करके अब थक रहे हैं क्योंकि कहीं कोई सुनने वाला नहीं है। सोसायटी में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से और बीच से रास्ता बंद होने से दमकल विभाग की गाड़ी प्रवेश नहीं कर सकती है। ऐसे में अगर कोई बड़ी घटना होती है, तो कौन जिम्मेदारी लेगा। इस संदर्भ में सीएफओ को भी शिकायती पत्र लिखा गया, लेकिन लगभग एक सप्ताह बीतने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं है। इन सभी समस्याओं से निवासियों में बहुत आक्रोश और घटना दुर्घटना को लेकर भय का माहौल है’।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022