Greater Noida: शारदीय नवरात्रि की इस समय नोएडा की सोसाइटियों में धूम है। जगह-जगह भव्य पंडालों में दुर्गा माता की मूर्तियों को स्थापित किया गया है और लोग पूजा-अर्जना कर रही हैं। इसके साथ इन पंडालों में विभिन्न आयोजन भी किया जा रहा है।
गणेश वंदना से शुरू हुआ कार्यक्रम
इसी कड़ी में शारदीय नवरात्रि के पहले दिन ईको विलेज वन में शिव मंदिर परिवार और स्थानीय निवासियों द्वारा शाम को परंपरागत मां जगदंबा जी की पूजा अर्चना की।
इसके बाद भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत गणेश वंदना से हुई। जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। शिव मंदिर परिवार की ओर से जानकारी दी गई है कि आने वाले दिनों में भी कई संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024