सफेद क्रांति लाने की राह पर यूपी तैयार, नंद बाबा दुग्ध मिशन की शुरुआत

लखनऊ: दुग्ध विकास के क्षेत्र में प्रदेश को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए योगी सरकार तैयार है। दुनिया भर में दुग्ध उत्पादन में नए कीर्तिमान गढ़ने को योगी सरकार प्रतिबद्ध है। इस क्रम में सरकार ने एक हजार करोड़ की लागत से नन्द बाबा दुग्ध मिशन की शुरुआत कर दी है।

सहकारी समितियां की जाएंगी गठित

मिशन के तहत गांवों में ही सहकारी समितियां गठित कर दुग्ध उत्पादकों को गांव में ही उनके दूध के उचित मूल्य पर विक्रय की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। मिशन का उद्देश्य ग्रामीण दुग्ध उत्पादकों को उचित बाजार उपलब्ध कराने के साथ ही प्रति पशु प्रतिदिन दुग्ध उत्पादकता को बढ़ाने समेत प्रिसिजन डेरी फॉर्मिंग को बढ़ावा देना है।

डेयरी सेक्टर को वैश्विक स्तर पर मिलेगी पहचान

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा उत्तर प्रदेश के डेयरी सेक्टर को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने की है। इसके लिए युद्ध स्तर पर किए गए कार्यों का ही परिणाम है कि फरवरी महीने में आयोजित यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-23 के माध्यम से दुनिया के नामचीन निवेशकों ने डेयरी क्षेत्र में हजारों करोड़ के निवेश प्रस्ताव पर सहमति जतायी है। इसी साल ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में इनमें से कई निवेशक प्रदेश में अपनी परियोजनाओं को धरातल पर भी उतारते नजर आएंगे।

By Super Admin | June 12, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1