हाई-वे पर अक्सर बड़ी गाड़ियों को ओवरटेक करने की कोशिश और जल्दबाजी के चक्कर में कई लोग दुर्घटनाएं सामने आती रहती है। कई बार ऐसी कोशिशें जानलेवा भी साबित होती हैं। जिसके चलते लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ जाती है। ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद से सामने आया है। जहां ओवरटेक चक्कर में बड़ा हादसा हो गया।
दिल्ली-मेरठ एक्स्प्रेस-वे पर हादसा
Gaziabad: सुबह के आठ बजे करीब एक कार में सवार चार से पांच लोग मुजफ्फरनगर से दिल्ली की तरफ जा रहे थे. रोडवेज की बस को ओवरटेक करने के इरादे से कार को एक्सेलरेट करते वक्त सही से गाड़ी ना संभाल पाने के कारण वैगनार कार डिवाइडर से जा टकराई. खबर ये आ रही है कि हादसा दिल्ली-मेरठ एक्स्प्रेस-वे पर बम्हेटा क्षेत्र के पास हुआ है. हादसे को देख आस-पास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल में चिकित्सा के लिए भर्ती करवाया.
मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं घायल
हालांकि इस मामले में हमारी टीम और भी जानकारी जुटा रही है लेकिन प्राथमिक सूचना के अनुसार: कार सवार समीर और आतिफ की हालत गंभीर बताई जा रही है तो वहीं पर अमजद, आसिफ और खुशहाल मामूली रूप से चोटिल हुए हैं. मेडिकल टीम का कहना है फुल रिकवरी के बाद घायलों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.
एक्स्प्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराई कार को पुलिस टीम ट्रैफिक विभाग के कर्मचारियों की मदद से, पूरी प्रशासनिक कार्रवाई के बाद टो करके पास के थाना क्षेत्र में एक्सीडेंट केस में जमा कर देंगे.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024