Noida: कड़ाके की ठंड में कोहरे का असर ट्रेनों के संचालन पर दिख रहा है। इसलिए सुरक्षा के लिहाज से रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है। वहीं, कुछ गाड़ियों के फेरों में कमी कर दी है। इससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है।
इन ट्रेनों का संचालन किया गया बंद
उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि रेलवे ने आनंद विहार टर्मिनल से- सीतामढ़ी जाने वाले लिच्छवी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-14005- 06), बलिया-आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या- 04055-56) 29 फरवरी तक निरस्त रहेंगी। इसी तरह दिल्ली-आजमगढ़ कैफियात एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या- 12226) बुधवार एवं शनिवार और आजमगढ़-दिल्ली कैफियात एक्सप्रेस गाड़ी संख्या-12225) बृहस्पतिवार एवं रविवार को निरस्त रहेंगी। मऊ- आनंदविहार एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या- 15025) मंगलवार, आनंद विहार- मऊ एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या- 15026) शुक्रवार को रद रहेगी।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024