Hapur: दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक के बाद एक 12 गाड़ियां एक दूसरे से टकरा गईं। गनीमन रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। हाईवे पर हादसा सोमवार को सुबह हुआ है, जब तेज रफ्तार से जा रहा एक वाहन दूसरे वाहन से टकरा गया। जिसके बाद कार और हाईवे पर गुजर रहे दूसरे वाहनों के टकराने का सिलसिला सा चल उठा। बताया जा रहा है करीब 12 वाहन इस हादसे में क्षतिग्रस्त हुए हैं। जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।
कैसे हुआ हादसा?
दरअसल, सोमवार सुबह घना कोहरा छाया हुआ था। घने कोहरे के चलते बिजिबिलिटी बेहद कम थी, यानि कुछ दूर के बाद ही दिखाई नहीं पड़ रहा था। ऐसे में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर थाना हाफिजपुर क्षेत्र में एक तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर दूसरे वाहन से टकरा गया। एक वाहन के टकराने के बाद पीछे से आ रहे कई वाहन भी अनियंत्रित हो गये और करीब 12 वाहन एक दूसरे से दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर टकरा गये। कई गाड़ियां तो दूसरी गाड़ियों को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। इस हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024