दिल्ली एनसीआर में फिर आया भूकंप, चार दिन में दूसरी बार धरती हिलने से दहशत में लोग


Noida: एक बार फिर दिल्ली एनसीआर में झटके महसूस किए गए। 3 दिन पहले भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, तब भूकंप का केंद्र नेपाल था। वहीं नेपाल में भूकंप से भारी तबाही हुई है। सोमवार को दोपहर बाद दिल्ली समेत नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम फरीदाबाद समेत कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके लगते ही लोग घरों से निकल सड़क पर आ गए। जानकारी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.6 रही। इसके पहले शुक्रवार रात को भी दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके लगे थे।

By Super Admin | November 06, 2023 | 0 Comments

एक बार फिर भूकंप के तेज झटकों से दहला दिल्ली-एनसीआर, नींद से जागकर घरों से बाहर निकले लोग


New Delhi: एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। इस बार भूकंप का झटका काफी देर तक महसूस किए गए। जिसके वजह से लोग घरों से बाहर निकल कर सड़कों पर आ गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र नेपाल-चीन सीमा के पास है। इसके साथही रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.2 मांपी थी। कुछ दिनों पहले भी दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

पूरे उत्तर भारत में महसूस किए गए भूकंप के झटके

जानकारी के मुताबिक दिल्‍ली, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की ओर से बताया गया है कि भूकंप का केंद्र चीन के दक्षिणी शिनजियांग क्षेत्र में 80 किलोमीटर की गहराई में था। जिस वक्त गहरी नींद में सो रहे थे, उसी समय भूकंप आया, जिससे लोगों ने अपने बेड को हिलते हुए महसूस किया।

11 जनवरी को भी महसूस हुए थे झटके


लगातार दिल्‍ली-एनसीआर में कई बार भूकंप के झटके ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. इसके पहले 11 जनवरी को भी दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस हुए थे। तब रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.1 मापी गई थी और इसका केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद में था।

By Super Admin | January 23, 2024 | 0 Comments

दिल्ली-NCR में महसूस हुए भूकंप के झटके, पाकिस्तान में था केंद्र, बीते दो हफ्ते में दिल्ली में दूसरी बार हिली धरती

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। दिल्ली में धरती पाकिस्तान में आए भूकंप के चलते हिली। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा और पंजाब प्रांत में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.7 और सेंटर पाकिस्तान बताया जा रहा है। हालांकि, इस भूकंप से किसी प्रकार के नुकसान की बात नहीं सामने आई है।

घरों और ऑफिस से बाहर निकले लोग

दिल्ली में महसूस किए गए भूकंप के झटकों के बाद लोग घरों और ऑफिस से बाहर निकल आए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के इस्लामाबाद और लाहौर समेत कई जिलों में झटके महसूस किए गए. लाहौर, मुल्तान, फैसलाबाद, मियांवाली और भक्कर जैसे शहरों पर भी इसका असर महसूस हुआ।

पाकिस्तान था भूकंप का केंद्र

जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) ने कहा कि पाकिस्तान में 5.7 तीव्रता का भूकंप आया है। भूकंप 10 किलोमीटर (6.21 मील) की गहराई पर था। आपको बता दें, इससे पहले 29 अगस्त को इस्लामाबाद, रावलपिंडी में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

दो हफ्तों में दूसरी बार हिली धरती

दिल्ली-एनसीआर में दो हफ्ते के अंदर ये दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। इससे पहले 29 अगस्त को दिल्ली-एनसीआर में धरती हिली थी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो सामने आए थे, जिसमें पंखे, कुर्सियां ​​और दूसरी चीजें हिलती नजर आ रही थीं। आपको बता दें, बुधवार को आए भूकंप के झटके दिल्ली समेत राजस्थान, चढीगढ़ और भी जगहों पर महसूस किए गए हैं।

By Super Admin | September 11, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1