दिल्ली एनसीआर में फिर कड़ाके की ठंड के साथ प्रदूषण भी बढ़ा, अगले पांच दिनों तक जानिए कैसा रहेगा मौसम?


New Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर प्रदूषण का स्तर खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है। राजधानी के अधिकांश इलाकों में बुधवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। आईपी एक्सटेंसन इलाके में एक्यूआई सुबह छह बजे के करीब 946 दर्ज किया गया। बुधवार को कोहरे की वजह से विजिबिलिटी का स्तर भी बहुत कम रहा। मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों के दौरान दिल्ली वाले तापमान में कमी से लोगों कोहरा और कंपकपा देने वाली ठंड से परेशानी का सामना करेंगे।

आईपी एक्सटेंसन में एक्यूआई पहुंचा 946


नई दिल्ली में वर्तमान PM2.5 सांद्रता WHO द्वारा 24 घंटे वायु गुणवत्ता दिशानिर्देश मान द्वारा दी गई अनुशंसित सीमा से 18.3 गुना अधिक है। आईपी एक्सटेंसन में एक्यूआई 946, आनंद विहार में एक्यूआई 618, डीआईटी रोहिणी में 601, आईटीआई जहांगीरपुरी में 568, अशोक विहार फेज टू में 518, आनंद पर्वत में 416, अलीपुर में 400 दर्ज किया गया. राजधानी में हवा की गति कम होने से प्रदूषण का स्तर बेहद खराब श्रेणी में बरकरार है। बीते चार दिनों से हवा बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की जा रही है। सोमवार को अधिकतर इलाकों की आबोहवा बेहद खराब श्रेणी में रही। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 317 दर्ज किया गया, जोकि बेहद खराब श्रेणी है। यह शनिवार के मुकाबले तीन सूचकांक वृद्धि हुई है. एनसीआर में एक बार फिर दिल्ली की हवा सबसे अधिक प्रदूषित दर्ज की गई।

अगले 5 दिनों में तापमान में कमी का पूर्वानुमान


भारत मौसम विभाग दिल्ली मानक वेधशाला सफदरजंग के मुताबिक बुधवार को दिल्ली में सुबह और शाम के समय कोहरे का असर दिखेगा। 13 दिसंबर को दिल्ली का अधिकतम तापामन 25 डिग्री रहने की संभावना है, जो औसत से दो डिग्री ज्यादा है। जबकि न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने का पूर्वानुमान है. न्यूनतम तापामन सामान्य से दो डिग्री कम है। 18 दिसंबर तक दिल्ली में कंपकंपा देने वाली का लोगों को सामना करना पड़ सकता है।


न्यूनतम तापमान औसत से 2 डिग्री कम


आईएमडी के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली और आसपास के इलाकों में अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा रहा। वहीं मंगलवार को न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री कम रहा। सोमवार को न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो औसत से तीन डिग्री कम था। रविवार को न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया , जो सामान्य से एक डिग्री कम था। 11 दिसंबर को दिन के समय अधिकतम तापमान की बात करें तो 24.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो मौसम के हिसाब से सामान्य तापमान था।

By Super Admin | December 13, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

2
1