Noida: एक बार फिर दिल्ली एनसीआर में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। रविवार शाम को नोएडा, फरीदाबाद समेत एनसीआर के अन्य क्षेत्रों में भूकंप के झटके महूसस किए गए है।भू-विज्ञान विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र फ़रीदाबाद से 13 किलोमीटर की दूरी पर था । भूकंप के झटके शाम क़रीब 4:08 बजे भूकंप महसूस किए गए हैं।
12 दिन में दूसरी बार आया भूकंप
पूरे दिल्ली-एनसीआर के शहरों में भूकंप आने की जानकारी मिलने के बाद लोग सड़कों पर आ गए। सेक्टरों, सोसाइटियों और बाज़ारों की बिल्डिंगों से बाहर निकलकर लोग इकट्ठे हो गए। भू विभाग के विशेषज्ञों के अनुसार 12 दिनों में दूसरी बार एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटके का सबसे ज्यादा असर एनसीआर, वेस्ट यूपी और राजस्थान में दिखा। इससे पहले 3 अक्टूबर को भूकंप के झटके एनसीआर समेत यूपी व अन्य हिस्सों में महसूस किए गए थे।
New Delhi: एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। इस बार भूकंप का झटका काफी देर तक महसूस किए गए। जिसके वजह से लोग घरों से बाहर निकल कर सड़कों पर आ गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र नेपाल-चीन सीमा के पास है। इसके साथही रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.2 मांपी थी। कुछ दिनों पहले भी दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
पूरे उत्तर भारत में महसूस किए गए भूकंप के झटके
जानकारी के मुताबिक दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की ओर से बताया गया है कि भूकंप का केंद्र चीन के दक्षिणी शिनजियांग क्षेत्र में 80 किलोमीटर की गहराई में था। जिस वक्त गहरी नींद में सो रहे थे, उसी समय भूकंप आया, जिससे लोगों ने अपने बेड को हिलते हुए महसूस किया।
11 जनवरी को भी महसूस हुए थे झटके
लगातार दिल्ली-एनसीआर में कई बार भूकंप के झटके ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. इसके पहले 11 जनवरी को भी दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस हुए थे। तब रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.1 मापी गई थी और इसका केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद में था।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024