G20 Summit: 7 से 10 सितंबर तक दिल्ली जाने से पहले जान लें ट्रैफिक रुट

Noida: राजधानी दिल्ली में 7 से 10 सितंबर तक होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर एनसीआर क्षेत्र में भी सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता किया जा रहे हैं. इसी कड़ी में गाजियाबाद में ट्रैफिक डायवर्ट करने की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जा रहा है। प्रगति मैदान में आयोजित कार्यक्रम में जी 20 सदस्य देशों के राष्ट्राध्क्षों और शासनाध्यक्षों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रमुख भाग लेंगे। इसके तहत दिल्ली पुलिस द्वारा गौतमबुद्धनगर के बॉर्डर से दिल्ली राज्य में भारी/मध्यम/हल्के मालवाहक वाहन का प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. जिसके बाद नोएडा ट्रैफिक पुलिस की ओर से नए रूट प्लान जारी किए गए हैं।

दिल्ली बॉर्डरः गौतमबुद्धनगर सीमा से दिल्ली राज्य से सटे निम्न बॉर्डर (चिल्ला, डीएनडी, कालिन्दी कुंज, न्यू अशोक नगर, कोण्डली/झुण्डपुर) से दिल्ली सीमा में भारी मालवाहक वाहन, मध्यम मालवाहक वाहन और हल्के मालवाहक वाहन का प्रवेश 7 सितंबर को शाम पांच बजे से 10 सितंबर रात्रि 10.59 बजे तक प्रतिबन्धित रहेगा। उक्त वाहन ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे। हालांकि आवश्यक वस्तुएं जेसे दूध, सब्जियां, फल, चिकित्सा आपूर्ति ले जाने वाले मालवाहक वाहनों को दिल्ली पुलिस नो-एन्ट्री परमिशन के अनुसार जा सकेगें।

चिल्ला बॉर्डरः चिल्ला रेड लाइट (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन चिल्ला रेड लाइट से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।
डीएनडी बॉर्डरः डीएनडी (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन डीएनडी टोन प्लाजा से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।

कालिन्दी बॉर्डरः कालिन्दी कुंज यमुना (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन यमुना नदी से पहले अण्डरपास तिराहा से डायवर्ट किये जायेंगे, जो नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।

न्यू अशोक नगर बॉर्डरः डीएससी रोड से आकर न्यू अशोक नगर (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन गोलचक्कर चौक सैक्टर 15 से डीएससी रोड होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।
कोण्डली/झुण्डपुरा बॉर्डरः झुण्डपुरा/कोण्डली (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन स्टेडियम चौक से शहर क्षेत्र होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।
यमुना एक्सप्रेस-वेः जनपद गौतमबुद्धनगर की सीमा प्रारम्भ से 7 सितंबर को शाम पांच बजे से 10 सितंबर रात्रि 10.59 बजे तक यमुना एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर दिल्ली राज्य की ओर जाने वाले भारी मालवाहक वाहन, मध्यम मालवाहक वाहन और हल्के मालवाहक वाहन का आवागन पुणतः प्रतिबन्धित रहेगा। हालांकि आवश्यक वस्तुएं जेसे दूध, सब्जियां, फल, चिकित्सा आपूर्ति ले जाने वाले मालवाहक वाहनों को दिल्ली पुलिस नो-एन्ट्री परमिशन के अनुसार जा सकेंगे।


नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वेः 7 सितंबर को शाम पांच बजे से 10 सितंबर रात्रि 10.59 बजे तक नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर दिल्ली राज्य की ओर जाने वाले भारी मालवाहक वाहन, मध्यम मालवाहक वाहन और हल्के मालवाहक वाहन का आवागन पुणतः प्रतिबन्धित रहेगा। हालांकि आवश्यक वस्तुएं जेसे दूध, सब्जियां, फल, चिकित्सा आपूर्ति ले जाने वाले मालवाहक वाहनों को दिल्ली पुलिस नो-एन्ट्री परमिशन के अनुसार जा सकेंगे।

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वेः गौतमबुद्धनगर से भारी मालवाहक वाहन, मध्यम मालवाहक वाहन और हल्के मालवाहक वाहन का संचालन नो-एन्ट्री के प्रावधानों के साथ अन्य प्रान्त या अन्य जनपद के सामान्य आवागमन के लिए निम्न मार्गो का प्रयोग कर एनएच-24, एनएच-91 का प्रयोग कर गन्तव्य को जा सकेंगे।

(1) जनपद मेरठ, हापुड, गाजियाबाद, से ईस्टर्न पेरिफेरल द्वारा बील अकबरपुर से जनपद आगरा, मथुरा, लखनऊ व अन्य प्रान्तों में जाने के लिए एन0एच0-91 का प्रयोग करेगें।
(2) पलवल से ईस्टर्न पेरीफेरल द्वारा नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से होकर दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों का सिरसा लूप से उतरना पूर्णतः प्रतिबिन्धत रहेगा केवल गौतमबुद्धनगर आने वाले भारी मालवाहक वाहन, मध्यम मालवाहक वाहन और हल्के मालवाहक वाहन का संचालन नो-एन्ट्री के प्रावधानों के साथ प्रवेश कर सकेगें।  
कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर आन्तरिक क्षेत्र
गौतमबुद्धनगर के आन्तरिक मार्गो पर भारी मालवाहक वाहन, मध्यम मालवाहक वाहन और हल्के मालवाहक वाहन का संचालन नो-एन्ट्री के प्रावधानों के साथ सामान्य आवागमन की अनुमति निम्न मार्गो पर प्रतिबन्धों के साथ (यमुना एक्सप्रेस-वे एवं नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे) के साथ रहेगी। अन्य प्रान्त या अन्य जनपद के आवागमन हेतु एन0एच0-24, एनएच-91 एवं ईस्टर्न पेरीफेरल का प्रयोग कर नो-एन्ट्री के प्रावधानों के अनुसार गन्तव्य को जा सकेगें।जीरो प्वाईंट, परीचौक, पी-03 गोलचक्कर, होण्डा सीएल चौक, सूरजपुर घण्टा चौक ग्रेटर नोएडा व जपनद के आन्तरिक मार्ग पर नो-एन्ट्री के प्रावधानों के अनुसार गन्तव्य को जा सकेगें।

परीचौक ग्रेटर नोएडाः परीचौक से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन परीचौक से होण्डा सीएल चौक, सिरसा गोलचक्कर से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।

पी-3 गोलचक्कर ग्रेटर नोएडाः पी-03 गोलचक्कर से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन पी-03 गोलचक्कर से होण्डा सीएल चौक, सिरसा गोलचक्कर से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।


होण्डा सीएल चौक ग्रेटर नोएडाः होण्डा सीएल चौक से पुस्ता तिराहा/पी-03 गोलचक्कर से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन होण्डा सीएल चौक से सिरसा गोलचक्कर से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।

सूरजपुर घण्टा चौक ग्रेटर नोएडाः सूरजपुर घण्टा चौक से परीचौक से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन सूरजपुर घण्टा चौक से तिलपता गोलचक्कर से सिरसा गोलचक्कर से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।


जेवर टोल प्लाजा ग्रेटर नोएडाः यमुना एक्सप्रेस-वे से आकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन जेवर कस्बा की ओर उतरकर सबौता अण्डरपास से खुर्जा की ओर जाने वाले बाईपास से जहांगीरपुर से खुर्जा, सिकन्द्राबाद, बुलन्दशहर होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।


ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर जारीः यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर गौतमबुद्धनगर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 तथा दिल्ली यातायात पुलिस हेल्प लाइन नम्बर 1095/011-25844444 एवं वाटस एप नम्बर 8750871493 पर सम्पर्क कर सकते है। दिल्ली पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी में परिवर्तन किये जाने पर गौतमबुद्धनगर यातायात पुलिस द्वारा भी परिवर्तन किया जायेगा।

By Super Admin | September 06, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1