दिल्ली में मेयर का चुनाव रोचक स्थिति में पहुंच चुका है। आज यानि 6 जनवरी को मेयर पद का चुनाव है। इसके अलावा डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के मेम्बर्स चुने जाएंगे। हालांकि पार्षदों के शपथ ग्रहण से पहले AAP पार्षदों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान सदन में धक्का मुक्की भी देखने को मिली। बताया जा रहा है आप पार्षद मनोनीत सदस्यों को पहले शपथ दिलाने का विरोध कर रहे हैं। आपको बता दें AAP पार्षदों ने BJP की पार्षद सत्या शर्मा को पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने पर आपत्ति जताई। इधर कांग्रेस ने इस चुनाव में वोटिंग में हिस्सा ना लेने का फैसला लिया।
दिल्ली: देश की राजधानी में एक व्यक्ति को यौन शोषण के मामले में फंसाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि यौन उत्पीड़न के मामले मेंं एक 46 साल के व्यक्ति से 10 लाख रुपये की वसूली की गई। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने अपने ही विभाग के एक कर्मी सहित 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान सनी सुनेजा, मोहम्मद शफीक, दीपक बुद्धिराजा, और हेमलता के रूप में हुई है।
दिल्ली पुलिस ने बताया मामला 29 जनवरी का है, जब शहदरा के एक निवासी ने सीमापुरी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई। उन्होंने बताया कि उनका लड़की से इंटरनेट के माध्यम से संपर्क हुआ। उसने खुद को मालिश करने वाली के रूप में पेश किया। बाद में वो दोस्त बन गए। जिसके अगले दिन उस महिल से पीड़ित की मुलाकात सिग्नेचर ब्रिज पर हुई। शिकायतकर्ता के मुताबिक इस दौरान दोनों एक दूसरे के टच में भी थे।
ऐसे फंसाते हैं जाल में
दरअसल, एक दिन जब पीड़ित कथित महिला दोस्त के कहने पर उससे मिलने गया, तो उसने साथ में रूम में जाने की इच्छा जताई। पास में दोनों ने रूम लिया, इस दौरान महिला के गैंग के दूसरे सदस्य पहले से वहां तैनात थे। वे महिला के रूम मेंं पुलिस अधिकारी बनकर पहुंच गए और युवक को रंगे हाथों महिला के साथ पकड़ लिया।
Greater noida: ग्रेटर नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। दरअसल बिसरख थाना पुलिस डी मार्ट रोड पर चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की दिल्ली के अल्ताफ राजा गैंग के बदमाश इस रास्ते से गुजरने वाले हैं।
कुछ देर बाद पुलिस ने एक संदिग्ध गाड़ी को रोकने की कोशिश की तो वह भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग करने लगे। पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिसमें दो बदमाश घायल हो गए इसके बाद पुलिस ने दोनों को दबोच लिया।
पकड़े गए घायल बदमाशों से पुलिस ने लूट की चार चैन,दो तमंचे,कारतूस और बाइक की बरामद हुआ है। घायल बदमाशों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। गिरफ्तार एक बदमाश के ऊपर चोरी, डकैती सहित करीब 70 मुकदमे दर्ज हैं गए बदमाशों में से एक बदमाश पर दर्ज हैं।
Noida: राजधानी दिल्ली में 7 से 10 सितंबर तक होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर एनसीआर क्षेत्र में भी सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता किया जा रहे हैं. इसी कड़ी में गाजियाबाद में ट्रैफिक डायवर्ट करने की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जा रहा है। प्रगति मैदान में आयोजित कार्यक्रम में जी 20 सदस्य देशों के राष्ट्राध्क्षों और शासनाध्यक्षों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रमुख भाग लेंगे। इसके तहत दिल्ली पुलिस द्वारा गौतमबुद्धनगर के बॉर्डर से दिल्ली राज्य में भारी/मध्यम/हल्के मालवाहक वाहन का प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. जिसके बाद नोएडा ट्रैफिक पुलिस की ओर से नए रूट प्लान जारी किए गए हैं।
दिल्ली बॉर्डरः गौतमबुद्धनगर सीमा से दिल्ली राज्य से सटे निम्न बॉर्डर (चिल्ला, डीएनडी, कालिन्दी कुंज, न्यू अशोक नगर, कोण्डली/झुण्डपुर) से दिल्ली सीमा में भारी मालवाहक वाहन, मध्यम मालवाहक वाहन और हल्के मालवाहक वाहन का प्रवेश 7 सितंबर को शाम पांच बजे से 10 सितंबर रात्रि 10.59 बजे तक प्रतिबन्धित रहेगा। उक्त वाहन ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे। हालांकि आवश्यक वस्तुएं जेसे दूध, सब्जियां, फल, चिकित्सा आपूर्ति ले जाने वाले मालवाहक वाहनों को दिल्ली पुलिस नो-एन्ट्री परमिशन के अनुसार जा सकेगें।
चिल्ला बॉर्डरः चिल्ला रेड लाइट (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन चिल्ला रेड लाइट से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।
डीएनडी बॉर्डरः डीएनडी (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन डीएनडी टोन प्लाजा से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।
कालिन्दी बॉर्डरः कालिन्दी कुंज यमुना (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन यमुना नदी से पहले अण्डरपास तिराहा से डायवर्ट किये जायेंगे, जो नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।
न्यू अशोक नगर बॉर्डरः डीएससी रोड से आकर न्यू अशोक नगर (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन गोलचक्कर चौक सैक्टर 15 से डीएससी रोड होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।
कोण्डली/झुण्डपुरा बॉर्डरः झुण्डपुरा/कोण्डली (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन स्टेडियम चौक से शहर क्षेत्र होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।
यमुना एक्सप्रेस-वेः जनपद गौतमबुद्धनगर की सीमा प्रारम्भ से 7 सितंबर को शाम पांच बजे से 10 सितंबर रात्रि 10.59 बजे तक यमुना एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर दिल्ली राज्य की ओर जाने वाले भारी मालवाहक वाहन, मध्यम मालवाहक वाहन और हल्के मालवाहक वाहन का आवागन पुणतः प्रतिबन्धित रहेगा। हालांकि आवश्यक वस्तुएं जेसे दूध, सब्जियां, फल, चिकित्सा आपूर्ति ले जाने वाले मालवाहक वाहनों को दिल्ली पुलिस नो-एन्ट्री परमिशन के अनुसार जा सकेंगे।
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वेः 7 सितंबर को शाम पांच बजे से 10 सितंबर रात्रि 10.59 बजे तक नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर दिल्ली राज्य की ओर जाने वाले भारी मालवाहक वाहन, मध्यम मालवाहक वाहन और हल्के मालवाहक वाहन का आवागन पुणतः प्रतिबन्धित रहेगा। हालांकि आवश्यक वस्तुएं जेसे दूध, सब्जियां, फल, चिकित्सा आपूर्ति ले जाने वाले मालवाहक वाहनों को दिल्ली पुलिस नो-एन्ट्री परमिशन के अनुसार जा सकेंगे।
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वेः गौतमबुद्धनगर से भारी मालवाहक वाहन, मध्यम मालवाहक वाहन और हल्के मालवाहक वाहन का संचालन नो-एन्ट्री के प्रावधानों के साथ अन्य प्रान्त या अन्य जनपद के सामान्य आवागमन के लिए निम्न मार्गो का प्रयोग कर एनएच-24, एनएच-91 का प्रयोग कर गन्तव्य को जा सकेंगे।
(1) जनपद मेरठ, हापुड, गाजियाबाद, से ईस्टर्न पेरिफेरल द्वारा बील अकबरपुर से जनपद आगरा, मथुरा, लखनऊ व अन्य प्रान्तों में जाने के लिए एन0एच0-91 का प्रयोग करेगें।
(2) पलवल से ईस्टर्न पेरीफेरल द्वारा नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से होकर दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों का सिरसा लूप से उतरना पूर्णतः प्रतिबिन्धत रहेगा केवल गौतमबुद्धनगर आने वाले भारी मालवाहक वाहन, मध्यम मालवाहक वाहन और हल्के मालवाहक वाहन का संचालन नो-एन्ट्री के प्रावधानों के साथ प्रवेश कर सकेगें।
कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर आन्तरिक क्षेत्र
गौतमबुद्धनगर के आन्तरिक मार्गो पर भारी मालवाहक वाहन, मध्यम मालवाहक वाहन और हल्के मालवाहक वाहन का संचालन नो-एन्ट्री के प्रावधानों के साथ सामान्य आवागमन की अनुमति निम्न मार्गो पर प्रतिबन्धों के साथ (यमुना एक्सप्रेस-वे एवं नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे) के साथ रहेगी। अन्य प्रान्त या अन्य जनपद के आवागमन हेतु एन0एच0-24, एनएच-91 एवं ईस्टर्न पेरीफेरल का प्रयोग कर नो-एन्ट्री के प्रावधानों के अनुसार गन्तव्य को जा सकेगें।जीरो प्वाईंट, परीचौक, पी-03 गोलचक्कर, होण्डा सीएल चौक, सूरजपुर घण्टा चौक ग्रेटर नोएडा व जपनद के आन्तरिक मार्ग पर नो-एन्ट्री के प्रावधानों के अनुसार गन्तव्य को जा सकेगें।
परीचौक ग्रेटर नोएडाः परीचौक से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन परीचौक से होण्डा सीएल चौक, सिरसा गोलचक्कर से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।
पी-3 गोलचक्कर ग्रेटर नोएडाः पी-03 गोलचक्कर से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन पी-03 गोलचक्कर से होण्डा सीएल चौक, सिरसा गोलचक्कर से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।
होण्डा सीएल चौक ग्रेटर नोएडाः होण्डा सीएल चौक से पुस्ता तिराहा/पी-03 गोलचक्कर से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन होण्डा सीएल चौक से सिरसा गोलचक्कर से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।
सूरजपुर घण्टा चौक ग्रेटर नोएडाः सूरजपुर घण्टा चौक से परीचौक से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन सूरजपुर घण्टा चौक से तिलपता गोलचक्कर से सिरसा गोलचक्कर से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।
जेवर टोल प्लाजा ग्रेटर नोएडाः यमुना एक्सप्रेस-वे से आकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन जेवर कस्बा की ओर उतरकर सबौता अण्डरपास से खुर्जा की ओर जाने वाले बाईपास से जहांगीरपुर से खुर्जा, सिकन्द्राबाद, बुलन्दशहर होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।
ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर जारीः यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर गौतमबुद्धनगर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 तथा दिल्ली यातायात पुलिस हेल्प लाइन नम्बर 1095/011-25844444 एवं वाटस एप नम्बर 8750871493 पर सम्पर्क कर सकते है। दिल्ली पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी में परिवर्तन किये जाने पर गौतमबुद्धनगर यातायात पुलिस द्वारा भी परिवर्तन किया जायेगा।
Gaziabad/New Delhi: भारत की पहले रैपिड रेल दिल्ली से मेरठ के बीच चलाने की लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। दिल्ली से मेरठ के बीच पड़ने वाले रैपिड रेल के स्टेशनों पर यात्रियों को फ्री व्हीकल पार्किंग सुविधा मिलेगी। सभी स्टेशनों पर यात्रियों को 10 मिनट की फ्री पार्किंग सुविधा मिलेगी. इससे अधिक समय के लिए यात्रियों को वाहनों का पार्किंग शुल्क का देना होगा।
17 किमी में 5 स्टेशन, सभी पर पार्किंग की सुविधा
बता दें कि दिल्ली से मरेठ के बीच 17 किलोमीटर लंबे प्राथमिक खंड में साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो स्टेशन हैं। रैपिड रेल शुरू होने के साथ ही वाहनों की पार्किंग भी सुविधा शुरू हो जाएगी। इन पार्किंग स्थलों में साइकिल, मोटर साइकिल-स्कूटर और कार को खड़ा किया जा सकेगा। पार्किंग शुल्क भी अलग-अलग श्रेणी में निर्धारित किया गया है।एनसीआरटीसी के मुताबिक इन स्टेशनों पर पिक एंड ड्रॉप के लिए आने वाले वाहनों के लिए शुरुआती 10 मिनट तक की पार्किंग नि:शुल्क रहेगी। इससे ज्यादा देर तक वाहन खड़ा करने पर शुल्क देना होगा।
साहिबाबाद स्टेशन तीन प्रवेश द्वार बनाए गए
उल्लेखनीय है कि साहिबाबाद स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए तीन प्रवेश-निकास द्वार बनाए हैं. एक प्रवेश द्वार को यूपीएसआरटीसी के साहिबाबाद बस अड्डे से जोड़ा गया है। दूसरा सड़क के दूसरी ओर बनाया गया है और तीसरा प्रवेश-साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साइट-4 की ओर बनाया गया है। इस स्टेशन के तीनों प्रवेश निकास-द्वारों पर पार्किंग बनाई गई है।
गाजियाबाद स्टेशन बड़ा पार्किंग बनाया गया
इसी तरह गाजियाबाद स्टेशन पर सामने ही एक बड़ी पार्किंग बनाई गई है. गुलधर स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए दो प्रवेश निकास द्वार बनाए गए हैं और इन दोनों गेटों के बाहर वाहन पार्किंग बनाई हैं। वहीं, दूसरे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए चार प्रवेश-निकास द्वार बनाए गए हैं और चारों प्रवेश द्वार पर एक-एक पार्किंग बनाई गई है.
Greater Noida: एनटीपीसी विद्युत नगर में संचालित दिल्ली पब्लिक स्कूल 'को-एजुकेशन रेजिडेंशियल' स्कूलों की सूची में नंबर वन स्थान मिला है। EWISR 23-24 के सर्वे के आधार पर यह घोषणा की गई। बता दें कि ईडब्ल्यूआईएसआर विभिन्न स्कूलों को मान्यता, सम्मान और अधिकतम प्रचार प्राप्त करने का अनूठा अवसर देता है। इस आधार पर लगभग 18,000 हितधारकों (स्टैकहोल्डर्स) द्वारा सर्वेक्षण किया गया, जिसमें रेटिंग और रैंकिंग के आधार पर दादरी क्षेत्र के डीपीएस एनटीपीसी विद्युत नगर ने नंबर एक स्थान प्राप्त किया।
प्रधानाचार्या पूनम ने लिया पुरस्कार
विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम दुआ ने यह पुरस्कार स्वीकार किया। इस अवसर पर विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती रतना सामंता भी उपस्थित रहीं। प्रधानाचार्या ने कहा कि यह विद्यालय से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति अध्यापक-जन, छात्र-समूह, माता-पिता तथा अभिभावक के लिए गर्व का विषय है।
1988 में स्थापित विद्यालय ने समय-समय पर सफलता के परचम लहराए हैं । डीपीएस, एनटीपीसी विद्युत नगर इस श्रेष्ठता की सूची में एक नया अध्याय जोड़ता है। शिक्षा से इतर विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय निरंतर कार्य कर रहा है। यह उपलब्धि सिर्फ एक पुरस्कार नहीं है, यह उस तालमेल और भावना का प्रमाण है, जो डीपीएस एनटीपीसी को परिभाषित करता है। विद्यालय उत्कृष्टता की दिशा में अपनी यात्रा जारी रखने और अपने छात्रों के लिए उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए तत्पर हैं।
Noida: एक बार फिर दिल्ली एनसीआर में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। रविवार शाम को नोएडा, फरीदाबाद समेत एनसीआर के अन्य क्षेत्रों में भूकंप के झटके महूसस किए गए है।भू-विज्ञान विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र फ़रीदाबाद से 13 किलोमीटर की दूरी पर था । भूकंप के झटके शाम क़रीब 4:08 बजे भूकंप महसूस किए गए हैं।
12 दिन में दूसरी बार आया भूकंप
पूरे दिल्ली-एनसीआर के शहरों में भूकंप आने की जानकारी मिलने के बाद लोग सड़कों पर आ गए। सेक्टरों, सोसाइटियों और बाज़ारों की बिल्डिंगों से बाहर निकलकर लोग इकट्ठे हो गए। भू विभाग के विशेषज्ञों के अनुसार 12 दिनों में दूसरी बार एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटके का सबसे ज्यादा असर एनसीआर, वेस्ट यूपी और राजस्थान में दिखा। इससे पहले 3 अक्टूबर को भूकंप के झटके एनसीआर समेत यूपी व अन्य हिस्सों में महसूस किए गए थे।
Gaziabad: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश की पहली रैपिड रेल नमो भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। पहले फेज में दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ 82 किलोमीटर दूरी पर रैपिड रेल चलेगी। आइए जानते हैं कि भारत की पहली रैपिड रेल में क्या सुविधाएं और कितना किराया है।
कम पैसे में मिलेगा प्रीमियम कोच में कार जैसा माहौल
बता दें कि रैपिडएक्स ट्रेन में स्टैंडर्ड और प्रीमियम दो श्रेणी के कोच लगाए गए हैं। छह कोच की ट्रेन में एक कोच प्रीमियम होगा। जिसका किराया स्टैंडर्ड कोच से दोगुना निर्धारित किया गया है। एनसीआरटीसी के मुताबिक प्रीमियम कोच उन यात्रियों को रैपिड ट्रेन का सफर करने के लिए आकर्षित करना है, जो अपनी निजी गाड़ी से चलना पसंद करते हैं। इस प्रीमियम कोच में सामान रखने की जगह, आरामदायक रिक्रलाइनर सीटें मिलेंगी। इसके अलावा कोच की खिड़की से आने वाली धूप और रोशनी को रोकने के लिए ब्लैक स्क्रीन लगाने का विकल्प है। इस तरह कार जैसी यात्रा कम खर्च पर कर किया जा सकेगा।
स्टेशनों पर मिलेगा फ्री मिलेगा आरओ का पानी
एनसीआरटीसी के अधिकारियों के मुताबिक ने बताया कि रैपिडएक्स ट्रेन में महिलाओं के लिए अलग कोच के साथ-साथ मुख्य स्टेशनों पर बेबी फीडिंग रूम बनाया गया है। इसके साथ सभी स्टेशनों पर टॉयलेटस भी बनाए गए हैं, जो इनका उपयोग निशुल्क किया जा सकेगा। रैपिडएक्स स्टेशनों पर लगी आरओ मशीन से पानी निशुल्क मिलेगा।
न्यूनतम किराया 50 रुपये होगा
इस ट्रेन से आम लोग शनिवार से सफर कर सकेंगे। साहिबाबाद से दुहाई तक का किराया स्टैंडर्ड क्लास में 50 और प्रीमियम में 100 रुपये रखा है। जून, 2025 तक पूरे कॉरिडोर पर सफर शुरू होगा। प्राथमिकता खंड पर ट्रेन की रफ्तार 100 किमी प्रति घंटा होगी। बाद में, 160 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है। देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन में मरीजों को लाने-ले जाने के लिए स्ट्रेचर भी होगी। इस व्यवस्था से मेरठ या गाजियाबाद से रेफर किए गए मरीजों को दिल्ली ले जाना और लाना आसान होगा।
Noida: दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण और लोगों की अच्छी परिवहन सुविधा देने के लिए दिल्ली मेट्रो ने नई पहल शुरू की है। बुधवार से 40 अतिरिक्त मेट्रो का संचालन शुरू किया है। इससे अब इससे यात्रियों को मेट्रो ट्रेन के लिए लंबा इंतजार और भीड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके पहले दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रदूषण रोकने के लिए 28 विभागों के साथ बैठक कर मेट्रो व दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (डीटीसी) के बसों की फ्रीक्वेंसी बढ़ाने को कहा था। जिसके बाद रेल कॉरपोरेशन यानी डीएमआरसी ने अतिरिक्त मेट्रो का संचालन शुरू किया है।
ग्रैप सिस्टम का दूसरा चरण लागू
गौरतलब है कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए ग्रेडेड रिस्पांस कएक्शन प्लान (ग्रैप) के दूसरे चरण की पाबंदियां लागू हैं। जिसके तहत लोगों से निजी वाहनों की जगह मेट्रो, बस आदि का उपयोग करने की अपील की जा रही है।
2-3 मिनट के अंतराल पर मिलेगी मेट्रो
बैठक में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा था कि जिन मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो 7-8 मिनट में आती है, वहां 5-6 मिनट में आएगी. वहीं, जहां पर 5-6 मिनट में आती थी वहां पर मेट्रो 2-3 मिनट में आएगी। वहीं, शनिवार और रविवार को अवकाश होने के कारण यात्रियों की संख्या कम रहती है, ऐसे में अतिरिक्त मेट्रो ट्रेन का संचालन नहीं होगा।
Noida/Ghaziabad: दीवाली से पहले हर साल की तरह राजधानी दिल्ली एनसीआर में हवा जहरीली होने लगी है। नोएडा, गाजियाबाद सहित पश्चिम यूपी में पिछले दो दिनों से चल रही हल्की हवा के चलते प्रदूषण में थोड़ी कमी आई है। लेकिन हवा की गुणवत्ता बेहद खराब बनी हुई है। एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक गाजियाबाद के लोनी में हवा सबसे ज्यादा प्रदूषित बनी हुई है।
ये तो प्रदूषण बढ़ने की शुरुआत है
गाजियाबाद की बात करें तो लोनी इलाके में हवा सबसे ज्यादा प्रदूषित है। यहां पर एक्यूआई 335 दर्ज किया गया। नोएडा के सेक्टर-62 में एक्यूआई लेवल 242 है। जबकि ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-तीन में एक्यूआई लेवल 300 दर्ज किया गया।
पश्चिम यूपी में प्रदूषण के चलते हाल बेहाल
गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में ही प्रदूषण का स्तर नहीं बढ़ रहा है। गाजियाबाद से सटे मेरठ में एक्यूआई लेवल 158 दर्ज किया गया। हालांकि यहां अभी प्रदूषण का स्तर मॉडरेट है। यानि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद से यहां हालात अभी सामान्य हैं। लेकिन आने वाले दिनों में यानि दीवाली तक यहां भी प्रदूषण स्तर खतरनाक पहुंचने की आशंका है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024