Greater Noida: थाना दादरी क्षेत्र में सुबह होते ही बदमाशों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया। एक महिला को बदमाशों ने घर से कुछ दूरी पर गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दादरी क्षेत्र के अंतर्गत सरस्वती विहार कॉलोनी निवासी राजकुमारी पत्नी पुष्पेंद्र अपने घर से सुबह करीब 8:30 बजे सूरजपुर जा रही थी। राजकुमारी अपने घर से जैसे ही कुछ दूरी पर पहुंची तो 2 बदमाशों ने उन पर गोली चला दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई और बदमाश मौके से फरार हो गए।
पैसे के लेनदेन विवाद में बहन ने दी थी धमकी
जानकारी मिलते ही परिजन और आसपास के लोगों में राजकुमारी को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने घोषित कर दिया। राजकुमारी सूरजपुर में मेड का काम करने जाती थी।
मृतका की बेटी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पैसे के लेनदेन को लेकर उनका विवाद मौसी सोनिया उर्फ सोनी पत्नी मेहरचंद निवासी ग्राम गोड़ी जिला पलवल हरियाणा के साथ चल रहा है। जिसको लेकर मौसी आए दिन धमकी देती रहती थी।
वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना के कुलसी के लिए टीम गठित कर दी है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024