GREATER NOIDA: दादरी थाना क्षेत्र में अवैध रूप से गांजा बेच रहे दो तस्करों को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। तस्करों के कब्जे से भारी मात्रा में गांजा भी बरामद हुआ है।
गौतम बुध नगर पुलिस कमिश्नरेट की मीडिया सेल के अनुसार, थाना दादरी पुलिस ने 19 अगस्त को शातिर गांजा तस्कर मुस्तकीम पुत्र फजलू उर्फ फज्जू निवासी चाँद मस्जिद के पास नई आबादी कस्बा और समीर पुत्र जरीफ निवासी बाटा शोरूम वाली गली कटहैरा रोड कस्बा को 7 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।
दादरी पुलिस टीम ने गांजा तस्करों को रेलवे रोड पेट्रोल पम्प के सामने नाले के पास से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार दोनों आरोपी शातिर किस्म के तस्कर है । जो गांजा तस्करी करके मिले रूपयो से शौक व नशा करते है। इन दोनों के खिलाफ दादरी थाने के अलावा जिले के अन्य थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। जो विभिन्न लोगों द्वारा दर्ज कराया गया है
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024