दादरी एनटीपीसी के बाहर रात भर धरने पर डटे रहे हजारों किसान, अधिकारियों से वार्ता विफल

Greater Noida: दादरी एनटीपीसी से प्रभावित 24 गावों के किसानों ने विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को नोएडा एनटीपीसी भवन का घेराव किया। इसके बाद एनटीपीसी के बाहर धरने पर बैठ गए। किसानों की अधिकारियों से कई घंटों तक चली वार्ता में कोई समाधान नहीं निकला। बता दें कि सेक्टर 24 थाना क्षेत्र में स्थित दादरी एनटीपीसी से प्रभावित 24 गांव के हजारों किसान सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में पहुंचे थे।

कड़ाके की ठंड में महिलाओं ने टेंट के नीचे गुजारी रात

समान मुआवजा, स्थानीय लोगों के लिए समान रोजगार की मांग को लेकर किसानों ने एनटीपीसी भवन के बहार डेरा डाला था। इसके बाद देर रात तक किसानों की अधिकारियों के साथ कई घंटे बैठक चली लेकिन कोई समाधान समाधान नहीं। वहीं, धरना प्रदर्शन में शामिल हुई महिलाओं ने पूरी रात टेंट के नीचे गुजरी। दादरी एनटीपीसी से प्रभावित 24 गांव की महिलाएं नोएडा एनटीपीसी भवन के सामने धरने पर बैठी हैं। सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में आज एनटीपीसी भवन के सामने भी धरना जारी रहेगा।

By Super Admin | December 19, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1