Greater Noida: दादरी में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही हैं. चोर लगातार चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनोती दे रहे हैं. ताजा मामला दादरी के आदर्श नगर का है. यहां पर घर के सामने खड़ी गाड़ी को दो चोर चंद मिनटों में चोरी करके ले गए. यह सारी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
घर के सामने से चुराई कार
वाहन मालिक राहुल गुप्ता ने बताया कि बीती 19 तारीख की रात के समय वो अपनी कार स्विफ्ट डिजायर को हर रोज की तरह घर के सामने खड़ी करके अंदर चले गए. जब वह 20 अगस्त की सुबह अपने काम पर जाने के लिए बाहर आए तो देखा कि कार मौजूद नही हैं. इसके बाद पास में लगें सीसीटीवी कैमरे में देखने के बाद जानकारी हुई कि दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आये और उनकी गाड़ी को चोरी करके ले गए. इसके बाद इसकी सूचना 112 नम्बर पर पुलिस को दी गई.
सीसीटीवी में कार चोरी करते हुए दिखे चोर
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की है और सीसीटीवी भी चेक किया है. वहीं, थाना प्रभारी सुजीत कुमार का कहना है कि थाने पर मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया है. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस चोरों की पहचान करने में जुटी हुई है. जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जायगा.
Greater Noida: दादरी में 4 दिन पहले हुई महिला की हत्या मामले में फरार चल रहे दो बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से दो सुपारी किलर बदमाश घायल हो गए। घायल बदमाशों से पुलिस ने दो तमंचे, कारतूस घटना में प्रयुक्त बाइक और 50000 रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों ने पड़ोसी के कहने पर सुपारी लेकर महिला की हत्या की थी। पकड़े गए घायल बदमाशों को पुलिस में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया है जहां उनका इलाज चल रहा है और उनके अन्य साथियों की पुलिस तलाश कर रही है।
पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने शुरू कर दी फायरिंग
दरअसल, दादरी कोतवाली पुलिस पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बीते दिनों दिन दहाड़े सरस्वती विहार में रहने वाले राजकुमारी की हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश हत्या के पैसे लेने आए हुए हैं। जिस पर पुलिस सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दी। पुलिस को सूचना मिली कि बदमाश कोर्ट के पुल के पास पहुंचने वाले हैं। यहां पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी, तभी एक मोटरसाइकिल पर दो लोग आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने बाइक सवारों को रोकने का इशारा किया तो वे तेज़ गति से कोट गांव की गंग नहर की तरफ भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की गई। जिसमें पुलिस की गोली लगने से दोनों बदमाश घायल होकर जमीन पर गिर गए। जिन्हें दौड़कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाश की पहचान अरविंद उर्फ मोनू जबकि दूसरे घायल बदमाश की पहचान अनिकेत उर्फ दुजाना के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
हत्या के मास्टरमाइंड की तलाश जारी
ग्रेटर नोएडा डीसीपी साद मियां खान ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों ने अपने साथियों के साथ मिलकर महिला की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। कपिल नाम एक शख्स ने महिला की हत्या की सुपारी दी थी। जिसे जल्द ही पुलिस गिरफ्तार कर लेगी। इस हत्याकांड में बाकी अन्य बदमाशों की भी पहचान जल्द कर ली जाएगी और उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल, दो अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस बाइक ओर 50 हजार रुपये नगदी बरामद किए हैं। पकड़े गए बदमाशों का आपराधिक इतिहास भी है।
Noida: जिले में नशा माफियाओं के खिलाफ पुलिस और प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसी कड़ी में रविवार को दादरी थाना पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने मिलकर अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी है।
पंजाब मार्का की 480 पेटी शराब बरामद
जानकारी के मुताबिक दादरी पुलिस और आबकारी विभाग की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक कैंटर से भारी मात्रा में शराब की तस्करी की जा रही है। इसके बाद पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताए गए कैंटर की घेराबंदी करने के लिए चेकिंग शुरू की। दादरी पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने थाना क्षेत्र के बील कट के पास चेकिंग के दौरान एक कैंटर को पकड़ लिया। चालक पुलिस को देखते ही चालक कैंटर को छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद टीम ने जांच की तो कैंटर में शराब की 480 पेटियां बरामद हुई। यह शराब अलग-अलग ब्रांड की पंजाबी मार्का की शराब थी।
तस्करों की तलाश जारी
दादरी थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि एक कैंटर से बड़ी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी है। जिसकी कीमत करीब 60 लाख रुपए है। कैंटर का चालक मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में रेलवे ट्रैक पर मासूम बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा । बच्चे के शरीर पर चोट के निशान थे। ट्रेन से गिरकर बच्चों की मौत की आशंका जताई जा रही है।
अजायपुर रेलवे स्टेशन पास मिला शव
जानकारी के मुताबिक दादरी थाना पुलिस को सोमवार शाम को सूचना मिली कि अजायपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात मासूम बच्चे का शव पड़ा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आसपास मौजूद लोगों से मृतक बच्चे की पहचान करने की कोशिश की। लेकिन मृतक बच्चे की पहचान नहीं हो सकी। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस की मानें तो बच्चों के शरीर पर चोट के निशान थे। प्रथम दृष्टया बच्चे की ट्रेन से गिरकर मौत की हुई है। फिलहाल बच्चे की शिनाख्त करने में पुलिस जुटी हुई है।
गौतमबुद्धनगर: दादरी थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हत्या का प्रयास करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने वांछित आरोपी संतराम को दादरी बाईपास से गिरफ्तार किया है। मुकदमें के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
चाकू से किया था हमला:
जिले की दादरी थाना पुलिस ने रविवार को लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया। बता दें कि आरोपी ने पीड़ित के ऊपर चाकू से वार किया था। जिसके बाद पीड़ित ने शनिवार को दादरी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148 व 307 में मुकादमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Greater Noida: थाना दादरी पुलिस ने जनलेवा हमला करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 1 देशी पिस्टल, 1 जिन्दा कारतूस बरामद किया है।
गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर के मीडिया सेल की ओर से दी जानकारी के अनुसार, शनिवार को थाना दादरी पुलिस गजब सिंह पुत्र बिजेन्द्र सिंह, राहुल पुत्र राजपाल सिंह, अमित कुमार पुत्र बिजेन्द्र सिंह को मायचा फाटक के पास से गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार तीनों आरोपियों ने दादरी थाना क्षेत्र में शिकायकर्ता पर विवाद के बाद गोली चलाई थी। थाना दादरी पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया था। जिसकेबाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
Greater Noida: दादरी पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने बाइक चोर और गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों पर विधिक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जेल भेज दिया है।
नवीन सब्जी मंडी से की थी बाइक चोरी
जानकारी के मुताबिक, रविवार को नरेश निवासी ग्राम भोगपुर ने थाना दादरी पर तहरीर दी। जिसमें बताया कि उसकी बाइक नवीन सब्जी मण्डी से शनिवार को चोरी हो गई। दादरी पुलिस ने केस दर्ज जांच शुरू की तो पता चला कि बुलंदशहर निासी मुनेश कुमार (25) ने बाइक चोरी की है। इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर दादरी बस स्टैण्ड से मुनेश को गिरफ्तार कर लिया।
1 किलो 700 ग्राम गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार
वहीं, थाना दादरी पुलिस ने गांजा के साथ तस्कर को गिरफ्तार है। पुलिस ने रविवार को गांजा तस्कर मुरादाबाद निवासी सुमित (22) को रूपवास तिराहे से 01 किलो 700 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसके सम्बन्ध के थाना दादरी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
पुराने पारिवारिक विवाद के चलते रिश्तेदारों से झगड़ा. घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती किया गया.
Greater Noida: रविवार की रात दादरी थाना के तुलसी विहार कालोनी के रेलवे रोड कस्बे में एक शख्स ने अपने ही रिश्तेदार के उपर गोलियां चला दी. ललित (साडू) अपने साथी के साथ गोविंद शर्मा के घर जाकर किसी पुराने पारिवारिक विवाद को लेकर बहस करने लगा. देखते ही देखते मामला तूल पकड़ने लगा और बात गाली गलौच पर आ गई.
गुस्से में आकर चला दी गोली
बात आगे बढ़ने पर ललित ने अपने साथ लाये तमंचे का इस्तेमाल करते हुए गोविंद शर्मा पर गोली दाग दी. गोविंद को लहूलुहान देख ललित और उसका साथी मौके से भाग गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जल्द से जल्द मौके पर पहुंची, हालांकि तब तक गोविंद को पहले ही पास के अस्पताल में भर्ती कर दिया गया था.
हिरास्त में आरोपी
मामले की तुरंत कार्रवाई करते हुए दादरी पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया और पूछताछ करने पर सारे मसले को सुलझाया. गोविंद के परिवार वाले इस घटना के कारण ख़ौफ में है तो वहीं पर दादरी पुलिस के डीएसपी एसीपी ने मामले में कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए आरोपियों को सजा दिलान की बात की है.
इलाके में पुलिस सुरक्षा और जांच के कार्यों को पूरा कर ललित उसके साथी रोहित और इनके अलावा गोविंद की मौसीः पूनम और पवित्रा के अलावा एक और शख्स को इस केस में आरोपी बनाया है.
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023