थानों में रील बनाने के नही रुक रहे मामले, अब दादरी थाने का वीडियो हुआ वायरल, युवक बोले 'कानून तोड़ने की है पुरानी आदत'

Greater Noida: रीलबाजों पर हो रहे एक्शन के बाद भी युवाओं में सोशल मीडिया पर वायरल होने का शौक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ग्रेटर नोएडा के थाने इस रीलबाजी के शौक से बुरी तरह प्रभावित दिख रहे हैं। बीते दिनों ग्रेटर नोएडा पुलिस को चुनौती देते कई वीडियो सामने आए थे, तो अब दादरी थाने का भी एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

रील बनाने की लिस्ट में शामिल हुआ दादरी थाना

कोतवाली में रील बनाने का शौक बीते कई दिनों से युवाओं में देखा जा रहा है। ग्रेटर नोएडा के कई थाने इसका पहले ही शिकार हो चुके हैं और अब इसकी जद में दादरी थाना भी आ गया है। जहां दो युवकों ने पुलिस एक्शन के डर को नजरअंदाज करके रील बनाई और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।

पुलिस को चुनौती दे रहे रीलबाज!

दादरी कोतवाली में बनाई गई रील सोशल मीडिया पर काफी शेयर की जा रही है। वीडियो में डायलॉग लगाया गया है कि 'तुम कानून तोड़ रहे हो' तो दूसरी आवाज आती है 'पुरानी आदत है यू-ऑनर' तो दूसरी वीडियो में ‘जहां मेटर बने वहां पहुंच पड़े’ गाना बज रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों की तरफ से एक्शन लेने की बात कही गई है। वैसे आपको बता दें, इससे पहले ग्रेटर नोएडा की अन्य कोतवाली से ऐसे ही मामले सामने आ चुके हैं। जिसपर पुलिस ने एक्शन लिया और जुर्माना भी लगाया। लेकिन युवकों के सिर पर चढ़ा रीलबाजी का नशा उतरने का नाम नहीं ले रहा है।

By Super Admin | September 08, 2024 | 0 Comments

ग्रेटर नोएडा में बारिश के चलते बगल की झुग्गी पर गिरी दीवार, पति-पत्नी की हुई मौत

दिल्ली और नोएडा में झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से छुटकारा मिला। लेकिन ग्रेटर नोएडा के दादरी से बारिश की वजह से झुग्गी में रहने वाले पति-पत्नी की मौत की खबर सामने आई है। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दंपत्ति के शरीर को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

झुग्गी में रहने वाले पति-पत्नी की हुई मौत

ग्रेटर नोएडा में बीती बुधवार की रात काफी बारिश हुई। जिससे दादरी कोतवाली क्षेत्र के रेलवे रोड पर एक प्लॉट की चारदीवारी गिर गई। प्लॉट के बगल में झुग्गी स्थित थी। इसलिए चारदीवारी गिरने की वजह से प्लॉट के बगल में स्थित झुग्गी में सो रहे पति पत्नी की मृत्यु हो गई।

कबाड़ बीनने का काम करते थे पति-पत्नी

बताया जा रहा है कि 72 साल के अब्दुस सबूर अपनी पत्नी अमिना खातून ( 50) के साथ कटहैरा रोड पर झुग्गी में रहते थे। दोनों पति-पत्नी कबाड़ बीनते थे। बीती बुधवार की रात को मूसलाधार बारिश की वजह से झुग्गी के बगल के एक प्लॉट की चारदीवारी रात करीब 12 बजे झुग्गी पर गिर गई। जिसमें पति पत्नी दब गए। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद दोनों को मलबे से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित बताया। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जानकारी के मुताबिक, मौजूदा समय तक इस मामले में पुलिस को कोई लिखित एफआईआर नहीं दी गई है।

By Super Admin | August 01, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1