धरना दे रहे किसान अपने खून से लिखेंगे पीएम मोदी को पत्र, जानिए क्या है इनकी समस्या

Greater noida: एनटीपीसी के खिलाफ धरना दे रहे किसान देश के प्रधानमंत्री के अपने खून से पत्र लिखने का एलान किया है।

311 दिन से लगातार धरना जारी

दादरी एनटीपीसी के खिलाफ लगातार 311वे दिन भी किसानो का धरना प्रदर्शन जारी रहा। इस दौरान किसान नेता सुखबीर खलीफा ने 27 अगस्त को अपनी मंगों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को खून से पत्र लिखने का एलान किया।उन्होंने कहा कि अभी तक किसानों की समस्याओं का समाधन नहीं हो सका है।इसलिए ऐसा निर्णय लिया है।

एनटीपीसी से गाँवों का पानी हो रहा खराब

किसान नेता ने कहा कि एनटीपीसी से आस पास के गावों का पानी खराब हो चुका है। जिसकी वजह से लोगों को खतरनाक बीमारी हो रही है।इसीलिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन कोई सुनाने वाला नहीं है।

27 अगस्त को लिखेंगे पत्र

किसान नेता ने कहा कि 27 अगस्त को धरना स्थल पर किसान बड़ी संख्या में पहुँचकर अपने खून से पीएम मोदी को चिट्ठी लिखेंगे। जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जाएंगी तब तक धरना जारी रहेगा।

By Super Admin | August 26, 2023 | 0 Comments

रेल रोकने जा रहे किसानों और पुलिस में हुई झड़प

Greater Noida: एनटीपीसी दादरी से प्रभावित किसानोें का धरना रविवार को बड़ा हो गया। आक्रोशित किसान ने पूर्व एलान के तहत रेल रोकने के निकल पड़े जिससे पुलिस प्रसासन के हाथ पाँव फूल गये।

हजारों किसान एकजुट होकर किया प्रदर्शन


बता दे कि भारतीय किसान परिषद के नेतृत्व में एनटीपीसी दादरी पर किसानों का धरना की दिनों से चल रहा था। वहीं आज बिसाडा के पास एकत्रित हजारों की तादात में किसान हुए। इसके बाद किसान नेता सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में किसान चर्चा थाना क्षेत्र में हल्ला बोलते हुए कोयला रेलगाड़ी रोकने के लिए जा रहे थे। वहीं किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने पहले ही बेरीकेडिंग लगा दी थी। किसान जब आगे बढ़ने लगे तो मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने रोकने की कोशिश की। इस दौरान किसान और पुलिस में जमकर नोकझोंक हुई। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी व एनटीपीसी के अधिकारी मौजूद थे।

पुलिस प्रशासन किसानों को रोकने के लिए पहले से था तैयार

किसान नेता अतुल यादव ने बताया कि हजारों की तादात में आज किसान दादरी एनटीपीसी की कोयला रेल रोकने के लिए एकत्रित हुए थे । लेकिन पहले से यहां पर रणनीति बनाकर जिला प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात कर दिया। किसानों को बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया गया। किसानों की आवाज को दबाया जा रहा है। एनटीपीसी का अधिकारी कोई भी बात करने के लिए नहीं आ रहा।

किसानों की आवाज दबाने की कोशिश

अतुल यादव ने जिला प्रशासन के अधिकारियों पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से किसान आज सड़क पर बैठे हुए हैं, वह अपना हक लेकर जाएंगे। आपको बता दे यह धरना प्रदर्शन भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में चल रहा है।

लगभग बीते 10 महीने से धरना प्रदर्शन दादरी एनटीपीसी पर चल रहा है। आज रेल रोकने के लिए किस एकत्रित हुए लेकिन भारी पुलिस बल होने के चलते किसान रेल रोकने में सफल नहीं हुए। बेरीगेडिंग लगाकर किसानों को पहले ही रोक दिया गया। किसान नेता अतुल यादव ने कहा, हम इस तरह से पुलिस की लाठी और जिला प्रशासन के इस करतूत से डरने वाले नहीं है। हम लगातार आगे भी अपनी आवाज उठाते रहेंगे।

By Super Admin | September 18, 2023 | 0 Comments

सीएम योगी के आगमन से पहले डीएम ने मानी किसानों की मांगें, धरना स्थगित


Grater Noida: दादरी एनटीपीसी पर करीब 1 साल से चल रहा किसानों का धरना डीएम मनीष कुमार वर्मा के आश्वासन पर स्थगित कर दिया गया है। माना जा रहा है कि यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

345 दिनों से चल रहा था किसानों का धरना


करीब 345 दिन चल रहे किसानों के धरने पर शनिवार को डीएम मनीष कुमार वर्मा पहुंचे। डीएम ने किसानों की सभी समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया। डीएम ने किसानों से कहा कि आपके क्षेत्र में कॉलेज, स्थानीय लोगों को रोजगार व अस्पताल की व्यवस्था के लिए प्रयास किया जाएगा। डीएम के आश्वासन के बाद किसानों ने धरना स्थगित कर दिया।

45 दिन के लिए धरना स्थगित


किसान नेता राहुल यादव ने बताया कि फिलहाल 45 दिनों के लिए धरना प्रदर्शन स्थगित किया गया है। उन्होंने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद किसानों को थोड़ी सी आस लगी है। जिलाधिकारी ने खुद किसानों के बीच पहुंचकर समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया है।

मोटो जीपी रेस में आ रहे सीएम योगी

बता दे कि भारतीय किसान परिषद के बैनर तले किसान नेता सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में दादरी एनटीसीपी पर विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुद्ध सर्किट हाउस पर चल रहे मोटो जीपी रेस में शामिल होने आ रहे हैं। जिला प्रशासन यह नहीं चाहता था कि सीएम योगी को पता चले कि जिले में किसानों का धरना प्रदर्शन चल रहा है। इसलिए किसानों के धरने के बीच पहुंचकर मांगे मानने का आश्वासन दिया।

किसान नेता सुखबीर खलीफा ने कहा कि यदि मांगे नहीं मानी गई तो 45 दिन बाद फिर से धरना शुरू कर दिया जाएगा।

By Super Admin | September 24, 2023 | 0 Comments

24 गांवों के किसान करेंगे एनटीपीसी भवन का घेराव, सुरक्षा में भारी पुलिस बल तैनात


Greater Noida: दादरी एनटीपीसी से प्रभावित 24 गावों के किसान नोएडा एनटीपीसी भवन का आज घेराव करने का ऐलान किया है। एनटीपीसी भवन पर हजारों की तादात में किसान पहुंचने की आशंका पर एनटीपीसी भवन पर सुरक्षा में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

हजारों किसानों के पहुंचने की उम्मीद


बता दें कि किसान नेता सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में अपनी मांगो को लेकर किसान एनटीपीसी भवन का घेराव करेंगे। किसानों की मुख्य मांगे स्थानीय लोगों को समान मुवावाजा और समान रोजगार मिले। इसके साथ ही दादरी एनटीपीसी प्रभावित क्षेत्र में स्थानीय लोगों के लिए कॉलेज व अस्पताल बनाया जाए।

कॉलेज और हॉस्पिटल बनाने की है मांग

अभी तक दादरी एनटीपीसी प्रभावित क्षेत्र में शिक्षा के लिए बड़ा कॉलेज और इलाज के लिए हॉस्पिटल नहीं है। जानकारी के मुताबिक 1:00 बजे हजारों की तादाद में ग्रेटर नोएडा दादरी एनटीपीसी से प्रभावित 24 गांव के किसान नोएडा एनटीपीसी भवन का घेराव करने पहुंचेंगे।

By Super Admin | December 18, 2023 | 0 Comments

दादरी एनटीपीसी के बाहर रात भर धरने पर डटे रहे हजारों किसान, अधिकारियों से वार्ता विफल

Greater Noida: दादरी एनटीपीसी से प्रभावित 24 गावों के किसानों ने विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को नोएडा एनटीपीसी भवन का घेराव किया। इसके बाद एनटीपीसी के बाहर धरने पर बैठ गए। किसानों की अधिकारियों से कई घंटों तक चली वार्ता में कोई समाधान नहीं निकला। बता दें कि सेक्टर 24 थाना क्षेत्र में स्थित दादरी एनटीपीसी से प्रभावित 24 गांव के हजारों किसान सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में पहुंचे थे।

कड़ाके की ठंड में महिलाओं ने टेंट के नीचे गुजारी रात

समान मुआवजा, स्थानीय लोगों के लिए समान रोजगार की मांग को लेकर किसानों ने एनटीपीसी भवन के बहार डेरा डाला था। इसके बाद देर रात तक किसानों की अधिकारियों के साथ कई घंटे बैठक चली लेकिन कोई समाधान समाधान नहीं। वहीं, धरना प्रदर्शन में शामिल हुई महिलाओं ने पूरी रात टेंट के नीचे गुजरी। दादरी एनटीपीसी से प्रभावित 24 गांव की महिलाएं नोएडा एनटीपीसी भवन के सामने धरने पर बैठी हैं। सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में आज एनटीपीसी भवन के सामने भी धरना जारी रहेगा।

By Super Admin | December 19, 2023 | 0 Comments

किसानों ने दादरी एनटीपीसी और नोएडा प्राधिकरण की शव यात्रा निकालने का किया ऐलान

Noida: कई दिनों से धरने पर बैठे 105 गावों के किसानों ने मांगे पूरी ने होने पर दादरी एनटीपीसी और नोएडा प्राधिकरण की शव यात्रा निकालने की चेतावनी दी है। किसान नेता सुखबीर खलीफा ने शव यात्रा निकालने का ऐलान किया है। सुखबीर खलीफा ने कहा कि किसानों की मांगें नहीं माने जाने पर हजारों की तादात में किसान एनटीपीसी भवन के सामने एकत्रित और इसके बाद शव यात्रा निकाली जाएगी। किसानों ने कहा कि प्राधिकरण ने जल्द ही उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो सेक्टर 24 एनटीपीसी भवन के सामने से होकर नोएडा प्राधिकरण तक शव यात्रा निकाली जाएगी।

एनटीसीपी के बाहर कई दिनों जारी है धरना

काफी दिनों से किसान नोएडा प्राधिकरण और एनटीपीसी भवन के बाहर बैठकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान बढ़ा हुआ मुवावजा, स्थानीय लोगो को रोजगार, दस पर्सेंट का प्लॉट, आबादी का पूर्ण निस्तारण स्वास्थ सुविधाएं को लेकर धरने पर बैठे हैं। किसानों का कहना है कि जब तक उनकी ये मांगें पूरी नहीं होगी तब तक उनका विरोध जारी रहेगा। प्रशासन को किसानों की मांगों को मानना ही होगा।

By Super Admin | January 24, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1