Greater Noida: नवरात्र के समापन में देशभर में दशहरा मनाने की तैयारी चल रही है। जगह-जगह रावण के बड़े पुतले दहन के लिए बनाए गए हैं। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी दशहरा पर रावण दहन की तैयारी है। जहां पूरे देश में दशहरे पर रावण का पुतला जलाकर अधर्म का लोग जीत मनाते हैं, वहीं ग्रेटर नोएडा में एक एसा गांव है, जहां रावण का पुतला दहन नहीं होता बल्कि पूजा होती है। बिसरख गांव में यह परंपरा आज भी निभाई जा रही है।
रावण के पिता के नाम पर पड़ा है गांव का नाम
उल्लेखनीय है कि बिसरख गांव का जिक्र शिवपुराण में किया गया है। माना जाता है कि बिसरख गांव में विश्रवा ऋषि के यहां रावण का जन्म हुआ था। विश्रवा ऋषि ने गांव में एक अष्टभुजी शिवलिंग की स्थापना की, जो आज भी विराजमान है। कहा जाता है रावण के पिता का नाम विश्वश्रवा था, जो बाद में परिवर्तित होकर गांव का नाम बिसरख पड़ा. गांव में स्थापित शिव मंदिर में रावण पूजा करता था। बिसरख शिव मंदिर में पूजा करने के बाद रावण गुफा मार्ग से गाजियाबाद के दुग्देश्वर मंदिर में पूजा करने प्रतिदिन जाया करता था. जिस शिव लिंग की पूजा रावण किया करता था।
अपने पूर्वज का कैसे पुतला जलाएं?
आज भी बिसरख गांव में दशहरे पर लोग राम की नहीं बल्कि रावण पूजा करते है। बिसरख के रहने वालों का कहना है कि रावण उनके पूर्वज है, तो दशहरा पर वो अपने पूर्वज का पुतला कैसे जला सकते हैं। लोगों का कहना है कि इस गांव का नाम रावण के पिता और एक प्रसिद्ध ऋषि विश्रवास के नाम पर है। इसके अलावा गांव के लोगों का ये भी मानना है कि अगर दशहरे पर रावण का पुतला जलाया तो उनपर रावण और शिव का क्रोध भड़क जाएगा। क्योंकि रावण भगवान शिव का परम भक्त था। गांव के बीचों- बीच भगवान शिव का एक मंदिर भी है, मंदिर का नाम बिसरख रावण मंदिर है।
रावण के दादा ने की थी शिवलिंग की स्थापना
मंदिर के पुजारी ने बताया कि मंदिर में जिस शिवलिंग की पूजा की जाती है, उसकी स्थापना रावण के दादा पुलस्त्य ने की थी। स्थापना के बाद से उनकी पीढ़ी दर पीढ़ी ने इस शिवलिंग की पूजा की थी। पुलस्त्य के बाद उनके बेटे विश्वासवा ने की और विश्वासवा के बाद रावण और कुंभकरण ने इस मंदिर में शिव की पूजा की। लोगों का तो ये भी मानना है कि रावण ने इसी मंदिर में वर्षों की पूजा करने के बाद चमत्कारी शक्तियां प्राप्त कीं।
गांव में 7 दशक से नहीं हुई रामलीला
इस गांव का एक और महत्वपूर्ण तथ्य है कि यहां सात दशक से रामलीला का मंचन नहीं हुआ है। कहा जाता है कि काफी समय पहले गांव में रामलीला का आयोजन किया गया था। उस दौरान गांव में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके चलते रामलीला अधूरी रह गई। इसके बाद एक बार फिर गांव के लोगों ने रामलीला का मंचन कराया, लेकिन उस बार भी पूरी नहीं हो सकी। अनहोनी के चलते तभी से गांव में रामलीला व पुतले का दहन नहीं किया जाता है।
Noida: बुराई पर अच्छाई का प्रतीक विजयादशमी पर्व पूर देश में आज धूमधाम से मनाया जा रहा है। नवरात्र खत्म होने पर मंगलवार को दशहरा पर्व मनाने को लेकर गौतमबुद्ध नगर जिले में भी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जगह-जगह रावण, विभीषण और कुंभकरण के बड़े-बड़े पुतले बनाए गए हैं, जिनका शाम को दहन किया जाएगा। इस दौरान मेले का भी आयोजन किया जाएगा।
सेक्टर 21 स्टेडियम में होगा पुतला दहन
इसी कड़ी में नोएडा के सेक्टर 21 स्टेडियम में दशहरा की त्यारी पूरी हो चुकी है। यहां रावण समेत तीनो भाइंयो के पुतले खड़े कर दिए गए है। इस बार रावण के पुतले की हाइट 70 फीट है। वहीं, मेघनाथ की 65 फीट और कुंभकरण की हाइट 60 फीट का पुतला है, जिसका शाम को दहन किया जाएगा। नोएडा में रावण दहन और मेले को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। जिसको लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है।
ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
नोएडा ट्रैफिक पुलिस को ओर से जारी एडवाइजरी के अनुसार दोपहर 2 बजे से दशहरा पर्व पूर्ण होने तक नोएडा स्टेडियम सेक्टर-21ए एवं सेक्टर-62 में आयोजन के समय यातायात को सुव्यवस्थित बनाये रखने के लिए रूट डायवर्जन किया गया है।
इन मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा
(1) सेक्टर 12/22/56 से स्टेडियम की ओर स्टेडियम चौक तक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
(2) सेक्टर 10/21 यू-टर्न से स्टेडियम की ओर सेक्टर 12/22/56 तिराहा तक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
(3) सेक्टर 8/10/11/12 चौक से स्टेडियम चौक होकर मोदी मॉल चौक तक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
(4) सेक्टर 31/25 चौक से सेक्टर-21/25 मोदी मॉल चौक होकर स्टेडियम चौक, सेक्टर 8/10/11/12 चौक तक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
(5) मैट्रो अस्पताल चौक से सेक्टर 12/22 चौक होकर एडॉब/रिलाइन्स चौक तक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
(6) कोस्ट गार्ड तिराहा सेक्टर-24 से एनटीपीसी अण्डरपास के ऊपर यू-टर्न लेकर सेक्टर-12/22 चौक तक तथा सेक्टर-32 की ओर से एनटीपीसी अण्डरपास के आरम्भ से सेक्टर 12/22 चौक तक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
(7) सेक्टर 20/21/25/26 जलवायु विहार चौक से सेक्टर 21/25 मोदी मॉल चौक से एडॉब चौक तक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
(8) सेक्टर 22/23/24 थाना सेक्टर-24 तिराहा से एडॉब/रिलाइन्स चौक, सेक्टर 21/25 मोदी मॉल चौक तक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
इन मार्गों पर रहेगा रूट डायवर्जन
(1) रजनीगंधा चौक की ओर सेक्टर 12/22/56 तिराहा की ओर होकर जाने वाला यातायात सेक्टर 10/21 यू-टर्न से जलवायु विहार चौक से निठारी होकर सेक्टर 31/25 चौक, एनटीपीसी, गिझौड होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
(2) सेक्टर 12/22/56 तिराहा से स्टेडियम चौक की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर-57 चौराहा, गिझौड चौक से सेक्टर-31/25 चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
(3) सेक्टर 12/22/56 तिराहा से रजनीगंधा चौक की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर 12/22/56 तिराहा से मैट्रों अस्पताल चौक, सेक्टर 8/10/11/12 चौक से हरौला/झुण्डपुरा चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
(4) डीएम चौक व जलवायु विहार चौक से मोदी मॉल चौक, एडॉब/रिलाइन्स चौक की ओर जाने वाला यातायात जलवायु विहार चौक से निठारी, सेक्टर 31/25 चौक, एनटीपीसी, गिझौड चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
(5) सेक्टर-54 चौकी तिराहा से एडॉब/रिलाइन्स चौक होकर जलवायु विहार चौक की ओर जाने वाला यातायात गिझौड चौक से सेक्टर 31/25 चौक, निठारी होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
सेक्टर-62 पर रामलीला के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था
(1) आवश्यकता पड़ने पर सेक्टर-62 चौकी की ओर से वैल्यू बाजार, फोर्टिस की ओर जाने वाले वाहनों को प्रतिबन्धित किया जायेगा। यह वाहन सेक्टर-59 तिराहा (पूर्व में मामूरा चौक) होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
(2) आवश्यकता पड़ने पर वैल्यू बाजार सेक्टर-62 तिराहा से सेक्टर-62 चौकी की ओर आने वाले वाहनों को प्रतिबन्धित किया जायेगा। यह वाहन सेक्टर-59 तिराहा (पूर्व में मामूरा चौक) होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
(3) आवश्यकता पड़ने पर सीडेक सी-32 कम्पनी की ओर से पीएमओ की ओर आने वाले वाहनों को प्रतिबन्धित किया जायेगा। यह वाहन सेक्टर-62 पुलिस चौकी चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
(4) आवश्यकता पड़ने पर पीएमओ की ओर से सीडेक सी-32 कम्पनी की ओर आने वाले वाहनों को प्रतिबन्धित किया जायेगा। यह वाहन सेक्टर-62 पुलिस चौकी चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
हेल्प लाइन नंबर जारी
उक्त पर्व पर आने वाले वाहनों की पार्किंग मोदी मॉल एवं एडॉब/रिलायस के मध्य खाली स्थान पर आवश्यकतानुसार की जायेगी। यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते है। वाहनों के मार्ग पर खडे होने की स्थिति में यातायात पुलिस के पास उपलब्ध 04 क्रेनों को स्टेडियम/सेक्टर-62 के आस-पास यातायात व्यवस्थापन/संचालन हेतु भिन्न-भिन्न मार्गाें पर व्यवस्थापित किया जायेगा
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024