Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी के राधाकृष्ण पार्क में इस साल भी भव्य श्री रामलीला का आयोजन किया जाएगा। श्री रामलीला सेवा ट्रस्ट ग्रेटर नोएडा वेस्ट द्वारा आयोजित की जाने वाली भव्य रामलीला की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इस बार 480 फुट एलईडी पर ग्राफिक्स के माध्यम से चलने वाले बैकग्राउंड पर रामलीला कलाकार अभिनय करेंगे। इसके साथ ही सामूहिक हनुमान चालीसा, राम बारात, कन्या पूजन व दशहरा मेला मुख्य आकर्षण होंगे। साथ ही प्राचीन भारतीय वैज्ञानिकों की एक गैलरी बनाई जायेगी । इसके अलावा विभिन्न तरह के खान-पान व अन्य स्टॉलों से मेले को सजाया जा रहा है।
251 कन्याओं का होगा पूजन
ट्रस्ट के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने बताया कि इस वर्ष रामलीला में 3 से 8 वर्ष की 251 कन्याओं के पूजन का लक्ष्य रखा गया है। जो कि विभिन्न सोसाइटी व आस पास के क्षेत्रों से होंगी। कन्या पूजन में विशिष्ट अतिथि योगिनी राधाचार्य सरस्वती रहेंगी।
सोसाइटी के बच्चे देंगे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
वहीं, ट्रस्ट के महासचिव व उपाध्यक्ष अर्जुन गुप्ता ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी भक्ति गीतों पर सोसाइटी के बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को शामिल किया है। जो मुख्य रामलीला मंचन से पहले किये जायेंगे। साथ ही सोसाइटी के बच्चों को वानर सेना की भूमिका में भी रखा जाएगा।
रामलीला का होगा सीधा प्रसारण
ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी प्रशांत मिश्रा ने बताया कि रामलीला की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इस वर्ष कोरोना प्रतिबंध मुक्त रामलीला होगी जिसमें विगत वर्षों से कहीं अधिक संख्या में लोगों के शामिल होने की सम्भावना है। इसके लिए ट्रस्ट ने पुख्ता व्यवस्थाएं रखी हैं। सीसीटीवी व अग्निशमन यंत्र हर जगह पर रहेंगे। ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि इस वर्ष भी हमारी रामलीला हाईटेक रहेगी, जिसको सिनेमैटिक कैमरा व ड्रोन कैमरा से सीधा प्रसारण किया जाएगा। 17 अक्टूबर को सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे, जिसमें रामलीला कलाकार, दर्शक, ट्रस्ट के सदस्य व पूरी टीम शामिल होगी।
Noida: मंगलवार को देश भर में विजयदशमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। नोएडा के सेक्टर-21ए स्टेडियम में लगे मेले में कुंभकरण और मेघनाद के पुतलों का दहन होगा। मेले की भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन का प्लान तैयार कर लिया है। ट्रैफिक प्रशासन ने पर्व को देखते हुए मार्गों में बदलाव किया है। साथ ही कई रास्तों को बंद किया गया। इसके अलावा कई रास्तों को सिंगल साइड से चालू रखा जाएगा। अगर आप इन रूट से होकर गुजर रहे हैं, तो जरूर जान लें कि कहां-कहां रूट डायवर्जन किया गया है।
मेले के चलते रूट का डायवर्जन
मेले का कार्यक्रम नोएडा स्टेडियम और सेक्टर 62 में भी है। इसलिए सेक्टर-21ए नोएडा स्टेडियम और सेक्टर-62 के चारों ओर जाम लगने की संभावना को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन जारी किया है। यह डायवर्जन दोपहर के बाद से लागू होगा और दूसरे दिन तक लागू रहेगा। पुलिस ने इस डायवर्जन प्लान में कुछ वैकल्पिक रास्ते भी बताए हैं।
हेल्पलाइन भी किया गया जारी
किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किये गये हैं। डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव के मुताबिक किसी को दिक्कत होने पर ट्रैफिक पुलिस के हेल्प लाइन नंबर- 9971009001 पर संपर्क किया जा सकता है। सेक्टर 12-22 सेक्टर-56 से स्टेडियम तक जाने वाले वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। सेक्टर 10 और सेक्टर- 21 यू टर्न से स्टेडियम की ओर 12-22और 56 तिराहा तक वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। सेक्टर 8, सेक्टर-10 सेक्टर-11, सेक्टर-12 चौक से स्टेडियम चौक होकर मोदी मॉल तक वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
इन रूट पर भी डायवर्जन
इसके अलावा सेक्टर 22 सेक्टर-24 थाना सेक्टर 24 तिराहा से एडॉब/ रिलायंस चौक सेक्टर-21 और 25 मॉल चौक तक वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। वहीं सैक्टर-20, सेक्टर- 21,25,26 जलवायु विहार चौक से सैक्टर 21,25 मोदी मॉल चौक से एडॉब चौक तक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022