Noida: मंगलवार को देश भर में विजयदशमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। नोएडा के सेक्टर-21ए स्टेडियम में लगे मेले में कुंभकरण और मेघनाद के पुतलों का दहन होगा। मेले की भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन का प्लान तैयार कर लिया है। ट्रैफिक प्रशासन ने पर्व को देखते हुए मार्गों में बदलाव किया है। साथ ही कई रास्तों को बंद किया गया। इसके अलावा कई रास्तों को सिंगल साइड से चालू रखा जाएगा। अगर आप इन रूट से होकर गुजर रहे हैं, तो जरूर जान लें कि कहां-कहां रूट डायवर्जन किया गया है।
मेले के चलते रूट का डायवर्जन
मेले का कार्यक्रम नोएडा स्टेडियम और सेक्टर 62 में भी है। इसलिए सेक्टर-21ए नोएडा स्टेडियम और सेक्टर-62 के चारों ओर जाम लगने की संभावना को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन जारी किया है। यह डायवर्जन दोपहर के बाद से लागू होगा और दूसरे दिन तक लागू रहेगा। पुलिस ने इस डायवर्जन प्लान में कुछ वैकल्पिक रास्ते भी बताए हैं।
हेल्पलाइन भी किया गया जारी
किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किये गये हैं। डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव के मुताबिक किसी को दिक्कत होने पर ट्रैफिक पुलिस के हेल्प लाइन नंबर- 9971009001 पर संपर्क किया जा सकता है। सेक्टर 12-22 सेक्टर-56 से स्टेडियम तक जाने वाले वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। सेक्टर 10 और सेक्टर- 21 यू टर्न से स्टेडियम की ओर 12-22और 56 तिराहा तक वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। सेक्टर 8, सेक्टर-10 सेक्टर-11, सेक्टर-12 चौक से स्टेडियम चौक होकर मोदी मॉल तक वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
इन रूट पर भी डायवर्जन
इसके अलावा सेक्टर 22 सेक्टर-24 थाना सेक्टर 24 तिराहा से एडॉब/ रिलायंस चौक सेक्टर-21 और 25 मॉल चौक तक वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। वहीं सैक्टर-20, सेक्टर- 21,25,26 जलवायु विहार चौक से सैक्टर 21,25 मोदी मॉल चौक से एडॉब चौक तक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023