वायु प्रदूषण से निपटने के लिए दमकल विभाग ने कसी कमर, जगह-जगह पानी का छिड़काव

Noida: बढ़ते वायु प्रदुषण को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने कमर कस ली है। अब नोएडा और ग्रेटर नोएडा में जगह-जगह पानी का छिड़काव किया जा रहा है। इसी कड़ी में दमकल विभाग की टीम ने भी शहर के अलग सेक्टर्स में पानी के छिड़काव का काम किया। फायर सर्विस की 12 यूनिट ने पानी का छिड़काव किया। इस दौरान सड़क किनारे पेड़ पौधों पर विशेष रूप से पानी का छिड़काव किया गया।

इन स्थानों पर पानी का छिड़काव

इस मौके पर महामाया फ्लाईओवर के आसपास, सेक्टर 37 बस स्टॉप, बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन, सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन, इंडियन ऑयल कंपनी सेक्टर-1 के आसपास पानी का छिड़काव किया गया। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा में गौर सिटी के आस-पास,
परी चौक से कासना की तरफ रोड पर, परी चौक से सेक्टर-150 की तरफ एक्सप्रेस-वे पर, चेरी काउंटी के आस-पास, कच्ची सड़क न्यू हॉलैंड कंपनी से लेकर हनुमान मंदिर बिसरख तक, सब्जी मंडी रोड और सब्जी मंडी के अंदर सेक्टर-88 पर पानी का छिड़काव किया।

By Super Admin | November 09, 2023 | 0 Comments