GREATER NOIDA: महिला की आत्महत्या के बाद दनकौर कोतवाली के बाहर लोगों का बवाल देखने को मिला। बुधवार शाम गांव वाले महिला का शव लेकर कोतवाली पहुंच गये और शव को कोतवाली के बाहर रखकर हंगामा किया। परिवार का आरोप है कि कोतवाली पुलिस के उत्पीड़न से परेशान होकर महिला ने सुसाइड किया।
क्या है पूरा मामला?
गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि माननीय न्यायालय ने सीआरपीसी के अंतर्गत थाना दनकौर पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया गया था। आदालत के आदेश पर IPC की धारा 363, 366, 328 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। मुकदमा चार लोगों के खिलाफ पंजीकृत किया गया था। इस मामले की विवेचना एसआई राम भजन सिंह कर रहे थे। इसी अभियोग से संबंधित आरोपी ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में मृतक के परिजनों ने पंजीकृत अभियोग को खत्म करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024