Greater Noida: दनकौर पुलिस द्वारा एक नाबालिग बच्चे को सकुशल 8 घंटे के अंदर ढ़ूंढने को लेकर लोगों ने पुलिस की खूब तारीफ की। तारीफ के साथ ही गांव के लोगों ने पुलिस टीम को माला पहनाकर उनका सम्मान भी किया।
डांट से नाराज होकर बच्चा भागा
बीते मंगलवार को गौतमबुद्धनगर के ग्राम खेरली भाव थाना रबूपुरा के मौहल्ला तुलसी नगर कस्बे से एक नाबालिग लड़का घर छोड़कर भाग निकला था। नाबालिग लड़के की पहचान प्रिंस पुत्र मुकेश पाल के तौर पर हुई है, जिसकी उम्र 15 साल है। वो नाराज होकर घर छोड़कर चला गया था। घरवालों में लड़के के घर छोड़कर निकलने पर चिंता और दुख का माहौल था।
पुलिस ने 8 घंटे के भीतर पकड़ा
परिवारजनों ने खबर की सूचना दनकौर पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने बिना समय गवाए इस मामले की पड़ताल शुरु कर दी। पुलिस ने 8 घंटे के अंदर नाबालिग को जयपुर से सही-सलामत प्राप्त किया।
लोगों ने किया पुलिस का सम्मान
पुलिस द्वारा उठाए गए त्वरित कदम के चलते ही लड़का 8 घंटे के अंदर मिला। जिसको लेकर गांव के लोगों ने पुलिस की काफी की प्रसन्ना की और माला पहनाकर उनका सम्मान भी किया। परिवार और मोहल्ले के लोग बच्चे के जल्दी मिल जाने के लिए पुलिस के त्वरित एक्शन से काफी खुश हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024