Greater Noida: अक्सर आपने पति की प्रताड़ना से तंग होकर पत्नी को थाने पहुंचते देखा और सुना होगा। लेकिन दनकौर कस्बे में इसके बिल्कुल विपरीत घटना सामने आई है। कस्बे के एक युवक ने पत्नी की पिटाई से परेशान होकर थाने पहुंच गया और शिकायत दी।
10 साल पहले हुई थी शादी
जानकारी के मुताबिक दनकौर कस्बा निवासी परचून की दुकान चलाने वाला दुकानदार शनिवार को कोतवाली पहुंचा। पत्नी की पिटाई से प्रताड़ित पति पुलिस के सामने रोने लगा। पहले पुलिस ने पति को शांत किया और उसकी समस्या सुनी। दुकानदानर ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 10 साल पहले हुई थी और दो बच्चें भी हैं। वह कस्बे में परचून की दुकान चलाता है।
दिनभर की कमाई छीन लेती है पत्नी
पत्नी दिनभर की कमाई को छीन लेती है। जब वह विरोध करता है तो पत्नी पिटाई करती है। आगे बताया कि जब वह शनिवार को वह दुकान से घर पर गया तो पत्नी ने जेब से रुपये निकाल लिए। उसने विरोध किया तो डंडे से पिटाई कर दी। जिससे उसके शरीर के कई हिस्सों पर चोटें आई हैं।
पुलिस ने कराया समझौता
वहीं दुकानदार की शिकायत सुनने के बाद पुलिस ने पत्नी को भी बुलाया और फटकार लगाई। पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसका पति शराब का आदी है। दुकान से कमाए हुए रुपये को नशे में उड़ा देता है। पुलिस का कहना है कि पति और पत्नी के बीच समझौता हो गया है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024