आमिर खान की फिल्म 'दंगल' तो आप सब ने देखी होगी। फिल्म में चाइल्ड आर्टिस्ट का रोल निभाने वाली सुहानी भटनागर का महज 19 साल की उम्र में निधन हो गया है। बीते कुछ दिनों से सुहानी का फरीदाबाद में इलाज चल रहा था। सुहानी फरीदाबाद के सेक्टर 17 में रहती थीं। दरअसल कुछ दिन पहले सुहानी के पैर में फ्रैक्चर हुआ था। जिसके इलाज के लिए वो जो दवाइयां ले रही थीं, उसके रिएक्शन के चलते सुहानी की पूरी बॉडी में पानी भर गया और इसी रिएक्शन के चलते शुक्रवार शाम उनका निधन हो गया। शनिवार को सेक्टर-15 फरीदाबाद के अजरौंदा श्मशान घाट में सुहानी का अंतिम संस्कार किया जाएगा।आमिर खान प्रोडक्शन ने सोशल मीडिया पर सुहानी के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा 'कि सुहानी के गुजर जाने की खबर से हम बेहद दुखी हैं। उनकी मां पूजा जी और पूरे परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं हैं। सुहानी बेहद टैलेंटेड लड़की थीं, हमेशा टीम प्लेयर बनकर काम करती थीं। उनके बिना दंगल अधूरी रहती। सुहानी आप हमारे दिलों में हमेशा स्टार रहेंगीं।'
पढ़ाई पूरी कर फिल्मों में आने की थी इच्छा
आपको बता दें कि ‘दंगल’ में सुहानी भटनागर ने आमिर खान की छोटी बेटी (जूनियर बबीता फोगाट) का रोल किया था। इस फिल्म के अलावा वो कुछ टीवी एड में भी नजर आई थीं। हालांकि बाद में उन्होंने काम से ब्रेक लेकर पढ़ाई पूरी करने का फैसला किया। सुहानी ने अपने कई इंटरव्यू में कहा था कि वो पढ़ाई पूरी करके फिल्मों में वापसी करेंगीं।
25 नवंबर 2021 को किया था आखिरी पोस्ट
सुहानी भटनागर सोशल मीडिया पर कम ही एक्टिव थीं। उनकी आखिरी पोस्ट 25 नवंबर 2021 की थी। इस फोटो में सुहानी का ट्रांसफॉर्मेशन देख लोग हैरान रह गए थे। सुहानी का लुक काफी बदल गया था और वो पहले से ज्यादा ग्लैमरस हो गई थीं।
'दंगल' फिल्म के बाद लाइफ बदल गई
पंजाबी परिवार में जन्मी सुहानी फरीदाबाद की रहने वाली थीं। 2016 में फिल्म ‘दंगल’ की रिलीज के बाद एक इंटरव्यू में सुहानी ने कहा था, ‘फिल्म रिलीज के बाद जब मैं पहली बार स्कूल पहुंची तो मेरी पूरी लाइफ ही बदल चुकी थी। मुझे सभी से खूब सारा पॉजिटिव रिएक्शन, प्यार और सपोर्ट मिला। मैंने इस फिल्म की ट्रेनिंग के लिए 6 महीने की लीव ली थी और उस वक्त भी सभी ने मेरा काफी सपोर्ट किया था। मेरे पैरेंट्स ने हमेशा मेरे हर फैसले में साथ दिया है।’ आपको बता दें कि फिल्म के लिए फाइनल होने से पहले सुहानी ने मुंबई जाकर आमिर खान के साथ कुछ सीन परफॉर्म किए थे। आमिर की हां के बाद ही उन्हें फिल्म में कास्ट किया गया था।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024