एक्सीडेंट कर मोबाइल और गाड़ी की चाभी छीन लेने जाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Noida: थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा एक्सीडेंट कर मोबाइल और गाड़ी की चाभी ले जाने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पीड़ित का मोबाइल फोन, चाबी और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक 13 जनवरी की रात्रि को एक व्यक्ति ने थाना रबूपुरा को तहरीर दी थी।

वारदात के पांच दिन बाद पुलिस को मिली सफलता

पिकअप से यमुना एक्सप्रेस-वे पर बाइक सवार व्यक्तियों द्वारा एक्सीडेन्ट कर मोबाइल और गाड़ी की चाबी ले जाने की शिकायत की। जिस पर पुलिस ने केस दर्ज जांच शुरू की। घटना के अनावरण के लिए टीम गठित की गयी और जेवर टोल प्लाजा व विभिन्न स्थानों में सीसीटीवी चेकिंग करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की। इसी बीच गुरुवार को थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व तकनीकी साक्ष्यों की सहायता से गोलू और मोहित गौतम को फलैदा कट से गिरफ्तार किया गया है।

By Super Admin | January 19, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1