ग्रेटर नोएडा में चली गोलियां, कार में लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाले शातिर बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार


Greater Noida: एक बार फिर ग्रेटर नोएडा गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। थाना बीटा 2 पुलिस और बदमाशों के बीच शुक्रवार देर मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस की गोली लगने से 4 बदमाश घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार बदमाश अपनी गाड़ियों में सवारियों को लिफ्ट देकर लूटपाट करते थे।


एटीएस गोल चक्कर के पास हुई फायरिंग


ग्रेटर नोएडा एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार सिंह के मुताबिक, शुक्रवार देर रात चेकिंग के दौरान एटीएस गोल चक्कर के पास थाना बीटा-2 पुलिस और शातिर बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की ओर से की गई फायरिंग में गाजियाबाद निवासी सोनू, हंशार, अब्दुल मालिक और ग्रेटर नोएडा निवासी शहजाद को गोली लग गई। जिससे चारों बदमाश घायल हो गए और पुलिस ने सभी को दबोच लिया।


4 तमंचे के साथ लूट के पैसे और मोबाइल बरामद


बदमाशों के कब्जे से 4 अवैध तमंचे, 4 खोखा कारतूस व 4 जिन्दा कारतूस, लूट गये तीन मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, चैक बुक, 20,500 रूपये नगद व लूट की घटना में प्रयुक्त पेचकस, प्लास, कार बरामद हुई है। डीसीपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपी शातिर किस्म के लुटेरे हैं, जो अपनी गाड़ियों में सवारियों को लिफ्ट देकर उनसे नगदी मोबाइल व अन्य कीमती सामान छीन लेते हैं। इसके साथ ही पेटीएम पिन की जानकारी कर खाते से रुपये निकाल लेते हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

By Super Admin | October 28, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1