Greater Noida: नोएडा में मानवता को झकझोर कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक निर्दयी मां ने नवजात बच्चे को नाले में फेंक दिया दिया। बच्चे को रोता देेेख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
6 दिन पहले हुआ था बच्चे का जन्म
जानकारी के अनुसार थाना फेज 3 क्षेत्र के सेक्टर 66 के पास एक नाले में शनिवार को बच्चे को रोता देख भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस बच्चे को नाले से निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां कई घंटे इलाज के बाद डॉक्टर ने स्थिति खतरे से बाहर बताई है। पुलिस के अनुसार बच्चे का जन्म 5 से 6 दिन पहले हुआ था।
चूहों ने पैर की एक अंगुली किया अलग
थाना फेज 3 के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि बच्चे को नाले में चूूहे ने कुुुुतर दिया था, जिससे वह रो रहा था। चूहे ने बच्चे के होंठ कुतर दिए थे। इसके साथ ही चूहों ने बच्चे के एक पैर की एक उंगली कुतरकर अलग कर दिया था।
डॉक्टर ने 8 घंटे तक बच्चों को आईसीयू में रखा
पुलिस ने बच्चे को नाले से निकाल कर कैलाश सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल सेक्टर 71 में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने करीब 8 घंटे तक बच्चे को आईसीयू में रखा। थाना प्रभारी निरीक्षक में बताया कि फिलहाल जहां बच्चा मिला है, वह झुग्गी बस्ती के पास है। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। बच्चे की देखरेख की जिम्मेदारी के लिए चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को सूचना दे दी गई है।
नोएडा पुलिस द्वारा चोरी के आरोपियों की धड़पकड़ लगातार जारी है। सोमवार को नोएडा फेज-3 थाना पुलिस ने तीन चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार किया।
थाना फेज-3 पुलिस ने तीन चोरों को किया गिरफ्तार
नोएडा थाना फेज-3 पुलिस ने सोमवार को लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए चोरी करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान शानू उर्फ रोहित पुत्र पप्पू, अरबाज पुत्र इस्लाम और करन पुत्र मुकेश के तौर पर हुई है। पुलिस ने तीनों को नोएडा सेक्टर-71 डंपिग ग्राउण्ड से एचपी पेंट्रोल के पास से गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों को उम्र 19 और 20, लेकिन दर्ज है आपराधिक इतिहास
पकड़े गए तीनों आरोपियों में अरबाज और करण की उम्र 19 साल है। अभियुक्त शानू की उम्र 20 साल है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के हिसाब से तीनों का आपराधिक इतिहास भी दर्ज है। अभियुक्तों के पास से चोरी की एक मोटर साइकिल, एक मोबाइल फोन और 2 अवैध चाकू बरामद हुए हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024