Greater Noid: ग्रेटर नोएडा पुलिस और बदमाश के बीच एक बार फिर मुठभेड़ हो गई। जारचा थाना पुलिस की मुठियानी गांव के पास हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से सोमिन नाम का बदमाश घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने बदमाश को दबोच लिया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
बदमाश पर 36 मुकदमे दर्ज हैं
पुलिस ने बदमाश के कब्जे एक अवैध पिस्टल, जिंदा कारतूस और बाइक बरामद हुए हैं। पकड़े गए घायल बदमाश पर लगभग तीन दर्जन के करीब मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि देर रात चेकिंग के दौरान रोकने पर बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी थी। इस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो बदमाश के पैर में गोली लग गई और घायल हो गया।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024