एक या दो में नहीं, बल्कि Tanu Weds Manu 3 में ट्रिपल रोल में दिखेंगी कंगना रनौत, 2026 में रिलीज होगी फिल्म

कंगना रनौत की सबसे सफल फिल्मों में से एक 'तनु वेड्स मनु' भी है और इन दिनों तो वैसे भी बॉलीवुड में फ्रैंचाइजी फिल्मों का दौर है। तो ऐसे में बॉलीवुड की क्वीन कंगना भला कैसे पीछे रहे। दरअसल, खबर आई है कि कंगना रनौत एक बार फिर से तनु वेड्स मनु में दिखाई देंगी। वो फैंस को स्क्रीन पर डबल नहीं बल्कि ट्रिपल रोल में दिखाई देंगी।

तीन किरदारों में दिखेंगी कंगना रनौत

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, तनु वेड्स मनु फिल्म्स की तीसरी फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी हो गई है और इसमें कंगना का ट्रिपल रोल देखने को मिलेगा। बताया जा रहा है कि तीसरी फिल्म की कहानी वहीं से शुरु होगी, जहां पर दूसरी फिल्म खत्म हुई थी। मीडिया साइट्स लगातार कंगना के ट्रिपल रोल का दावा कर रही हैं। अगर कंगना स्क्रीन पर ट्रिपल रोल में आती हैं, तो ये उनके लिए बड़ी उपलब्धि होगी और फैंस को खूब सारा मनोरंजन।

2025 में होगी फिल्म की शूटिंग

तनू वेड्स मनु के डायरेक्टर आनंद एल राय मौजूदा वक्त में फिल्म 'तेरे इश्क में' के काम में बिजी हैं। खबर है कि इसके पूरा होने के बाद वह 'तनु वेड्स मनु 3' पर काम शुरू करेंगे। फिल्म की शूटिंग साल 2025 के मिड में शुरू होने की संभावना है। कहा जा रहा है की बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के अपने रिकॉर्ड को बरकरार रखते हुए फिल्म के 2026 में रिलीज हो सकती हैं। आपको बता दें, डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म 'तनु वेड्स मनु' साल 2011 में रिलीज हुई थी। इसकी दूसरी किस्त साल 2015 में आई, जिसका नाम 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' था। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन किया। जिसके बाद अब फैंस को तीसरी किस्त का इंतजार है।

कंगना की इमरजेंसी की रिलीज है फंसी

वहीं, अगर कंगना रनौत की बात करें तो उनकी फिल्म इमरजेंसी रिलीज को लेकर लंबे समय से फंसी हुई है। अब मेकर्स द्वारा फिल्म में 13 कट लगाना मंजूर कर लिया गया है। बॉक्स ऑफिस वर्ल्ड वाइड की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के को-मेकर्स जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज ने बॉम्बे हाई कोर्ट को बताया कि वो इन बदलावों पर सहमत हो गए हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म में 13 बदलाव करने की बात कही है। ‘इमरजेंसी’ के प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका प्रोडक्शन ने अदालत को बताया है कि उन्हें सीबीएफसी की तरफ से बताए गए सभी बदलावों का पालन करने के लिए दो सप्ताह की आवश्यकता होगी, यानी फिल्म इस महीने के अंत तक रिलीज हो सकती है।

By Super Admin | October 05, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1