नेताजी के साथ लड़ी थी आजादी की लड़ाई, अब सम्मान के लिए उठी मांग

GREATER NOIDA: भारत को अंग्रेजों से आजाद करवाने के लिए लाखों लोगों ने अपने प्राण की आहूति दी। कुछ को आज भी देश जानता है लेकिन कई ऐसे स्वतंत्रता सेनानी हैं। जिन्होंने आजादी के लिए हंसकर अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिए। लेकिन उनका परिवार आज भी महज सम्मान पाने के लिए भटक रहा है। उन्हीं में से एक हैं स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय चंदू सिंह नागर।

नेताजी के साथ लड़ी आजादी की लड़ाई

स्वतंत्रता सेनानी चंदू सिंह नागर ने नेताजी सुभाष चंद्र बोष के साथ आजादी की लड़ाई लड़ी थी। चंदू सिंह नागर जी गौतमबुद्ध नगर के दनकौर के कनारसी गांव के रहने वाले थे। जहां आज भी उनकी पत्नी विद्या देवी और उनका परिवार रह रहा है। आरोप है कि आज तक जिला प्रशासन की तरफ से उनके परिवार का स्वतंत्रता दिवस या फिर गणतंत्र दिवस पर कोई सम्मान नहीं किया गया।

DM को सौंपा ज्ञापन

चंदू सिंह नागर की पत्नी को सम्मान दिलाने की मांग को लेकर करप्शन फ्री इंडिया संगठन की तरफ से डीएम मनीष कुमार को ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही करप्शन फ्री इंडिया संगठन के सदस्यों की तरफ से मांग की गई कि उनके गांव में चंदू सिंह नागर जी की मूर्ति भी बनवाई जाए। जिससे उनके परिवार को सम्मान मिल सके। वहीं डीएम मनीष कुमार ने चंदू सिंह नागर की पत्नी को सम्मान और जल्द उनके गांव में शिलापट लगाने का आश्वासन दिया है।

By Super Admin | August 09, 2023 | 0 Comments

डीएम की अच्छी पहल: कुत्तों से जुड़े विवाद पर लगेगा फुल स्टॉप, जारी की गई गाइडलाइन

लगातार कुत्तों के बढ़ते हमले और सोसायटी में जानवरों से किसी भी तरह का क्रूरता ना हो, इसके देखते हुए जिला प्रशासन ने अब गाइडलाइन जारी कर दी है। सोसायटी और सेक्टरों से आए दिन कुत्तों की हमले की खबर सामने आती रहती है। पशु प्रेमी कहीं भी कुत्तों को खाना खिलाते हैं। कई बार इसे लेकर निवासियों में आपस में विवाद और मारपीट तक नौबत सामने आ जाती है।

Greater Noida: गौतमबुद्ध नगर सहित पूरे दिल्ली एनसीआर में आए दिन कुत्तों के हमले की खबर सामने आती रहती है। इसे लेकर आए दिन विवाद देखने को मिलता है। आवारा कुत्ते सोसायटी परिसर में दिन भर घूमते रहते है। कुत्तों के डर के कारण बच्चे और बुजुर्ग सोसायटी में ही नहीं निकल पाते हैं। लगातार विवाद को देखते हुए जिला प्रशासन ने इस ठोस कदम उठाया। गौतमबुद्ध नगर के डीएम मनीष कुमार ने एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया की गाइडलाइन का पालन करने निर्देश दिए हैं।

डीएम ने जारी की गाइडलाइन

पालतू और आवारा कुत्तों को लेकर डीएम मनीष कुमार ने बताया कि अब इसके लिए बनाए गये गाइडलाइन का कड़ाई से पालन किया जाए। जिससे आए दिन कुत्तों के काटने और विवाद की घटना पर रोक लगाई जा सके। इसके लिए डीएम मनीष कुमार ने एओए और आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने पदाधिकारियों से इस बारे में उचित कदम उठाने के निर्देश दिए।

कहीं भी नहीं करवाए फीडिंग

डीएम मनीष कुमार ने बताया सोसायटी और सेक्टर्स में कुत्तों को फीड़िग करवाने के लिए जगह चिन्हित करने के लिए कहा गया है। ताकि दूसरे लोगों को इससे कोई परेशानी ना हो। इसके अलावा पालतू कुत्ते जब सोसायटी या फिर सड़क पर ले जाया जाए तो उनके मुंह पर जाल होना अनिवार्य है।

समय से हो नसबंदी और टीकाकरण

डीएम ने बताया कि कुत्तों की नसबंदी समय से करवाना अनिवार्य है। साथ ही उनके टीकाकरण का भी उचित उपाय समय से किया जाए। इसके अलावा डॉग शेल्टर के निर्माण की भी योजना बनाई गई है। इन जगहों पर कुत्तों का इलाज करने के लिए डॉक्टर भी उपलब्ध होंगे। नोएडा में सेक्टर-30, 50, 93 और सेक्टर-135 में शेल्टर बनाए जाएंगे।

जानवरों की प्रति क्रूरता पर भी कार्रवाई

डीएम ने बताया कुत्तों के हमले को रोकने के लिए गाइडलाइन बनाए गये हैं। जिससे आम लोगों को तकलीफ ना हो लेकिन इसी साथ जानवरों के प्रति क्रूर रवैया अपनाने पर भी प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा।

By Super Admin | February 07, 2024 | 0 Comments