नोएडा-दिल्ली के इस रूट पर जाम से हाल बेहाल, थम गए वाहनों के पहिए...

नोएडा से अगर आप दिल्ली के इस रूट पर जा रहे हैं, तो थोड़ा रुकिए। कहीं आप जाम के झमेले में ना पड़ जाएं और रास्ते पर ही आपको अपना कीमती वक्त बीताना पड़ जाए। दिल्ली के आश्रम फ्लाई ओवर बंद होने से गुरुवार को लगातार पांचवे दिन जाम का सामना करना पड़ रहा है। चौथे दिन के तरह पांचवे दिन भी वाहनों के पहिए रेंगते नजर आए। पुलिस ने जो रूट डायवर्ट किया, उस रास्ते पर भी वाहनों के पहिए थमे नजर आए। लोग घंटों तक इस रूट पर भी जाम फंसे रहे। दरअसल, आश्रम फ्लाई ओवर को डीएनडी फ्लाई ओवर जोड़ा जा रहा है। इसके लिए एक तारीख से निर्माण कार्य शुरू किया गया है। ऐसे में आश्रम फ्लाई ओवर डेढ़ महीने तक बंद रहेगा।

By Super Admin | January 05, 2023 | 0 Comments

अगर ये बजट हुआ पास तो सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में होगी बंपर वृद्धि

एक फरवरी को आम बजट पास होने जा रहा है। हर बार की तरह इस बार भी सरकारी कर्मचारियों को बजट से काफी उम्मीदें है। अगर सरकार बजट में कर्मचारियों के तीन मांगों को मान लेती है तो उनकी सैलरी में जोरदार बढ़ोतरी होगी। ये मांगें डीए में बढ़ोतरी और डीए का भुगतान के अलावा फिटमेंट फैक्टर में इजाफा शामिल है। कर्मचारियों को उम्मदी है कि सरकार इन तीन चीजों को बजट में शामिल करेगी।

18 महीने के बकाया डीए का भुगतान

अगर कर्मचारियों की बात करें तो उनकी पहली मांग 18 महीने के बचे डीए की भुगतान की है। जिसकी मांग कर्मचारी लंबे समय से कर रहे है। कोरोना महामारी के दौरान सरकार ने 18 महीने के लिए केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 18 महीने के लिए होल्ड कर दिया था।

डीए में इजाफें की उम्मीद

सरकार साल में दो बार केंद्रीय कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते में इजाफा करती है। अनुमान है कि सरकार कर्मचारियों के डीए मेंं 3 से 5 फीसदी का इजाफा कर सकती है।

By Super Admin | January 28, 2023 | 0 Comments

पानी की बर्बादी रोकने को लेकर जिला प्रशासन सख्त, इन संस्थानों पर लगे 5-5 लाख के जुर्माने

नोएडा: पानी की संकट को देखते हुए जिला प्रशासन ने कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में जल की बर्बादी को रोकने के लिए जिला कलेक्ट्रेट में बैठक हुई। डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में जल विभाग के अधिकारी शामिल हुए। इस दौरान डीएम ने जल विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

13 संस्थानों पर जुर्माना

इस दौरान निर्माणाधीन परियोजनाओं में अवैध रूप से भगर्भ जल दोहन करने वाले 13 संस्थानों पर परियोजनाओं पर 5-5 लाख रुपए की जुर्माना लगाने के निर्देश दिए गये

By Super Admin | June 15, 2023 | 0 Comments

हिंडन नदी में जलस्तर बढ़ने से बढ़ी लोगों की मुश्किलें, DM के साथ CEO ने प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

NOIDA RAIN UPDATE: हिंडन नदी में जलस्तर बढ़ने से लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब भी डूब क्षेत्र और बाढ़ वाले गांवों में फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम किया जा रहा है। इस काम में जिला प्रशासन, पुलिस और NDRF की टीम दिन रात जुटी हुई है। प्राधिकरण के CEO लोकेश एम ने DM मनीष कुमार वर्मा के साथ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने पहुंचे।

लगातार की जा रही है मॉनिटरिंग

यमुना और हिंडन नदी के जलस्तर की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। साथ ही व्यवस्थाएं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षित अस्थाई शिविर बनाए गये हैं। जहां पर प्रभावित लोगों को पहुंचाया जा रहा है। जिले में हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने से प्रभावित परिवारों को सभी सुविधाएं मिल रही हैं या नहीं, दूसरी ओर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में फंसे लोगों को मदद मिल रही है या नहीं, इसका निरीक्षण करने CEO लोकेश एम और DM मनीष कुमार वर्मा पहुंचे।

लोगों से सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील

दोनों अधिकारी सेक्टर-142 के पास स्थित सुत्याना गांव पहुंचे, जहां पर स्थिति का जायजा लिया। यहां पर ग्रामीणों से अपील की गई कि वो सुरक्षित स्थानों पर पहुंचे। जिससे किसी भी तरह की अनहोनी को टाला जा सके। शिविरों में लोगों के लिए रहने, खाने, बिजली, साफ-सफाई और मेडिकल की सुविधाएं अच्छे से उपलब्ध कराई जा रही है। इस दौरान डीएम मनीष कुमार ने अधिकारियों के निर्देश दिया कि हिंडन नदी के जलस्तर की लगातार मॉनिटरिंग की जाए।

गौशाला का भी किया निरीक्षण

यहां से दोनों अधिकारी सेक्टर 135 में बनाए गये अस्थाई गौशाला का भी निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि गौशाला में रखे गए पशुओं के रहने के लिए साफ-सुथरा स्थान, चारे और मेडिकल सुविधाएं मानकों के अनुरूप उपलब्ध कराईं जाए। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर नोडल अधिकारियों को ये भी निर्देश दिए कि उनके द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया जाए और प्रभावित परिवारों के लिए जो सुरक्षित अस्थाई शिविर स्थल बनाए गए हैं, उनमें मिलने वाली सुविधाओं की भी मॉनिटरिंग कर यह सुनिश्चित करें कि वहां पर सभी मूलभूत सुविधाएं, खानपान तथा मेडिकल सुविधा प्रवास कर रहे लोगों को मानकों के अनुरूप प्राप्त होती रहे।

By Super Admin | July 27, 2023 | 0 Comments

नेताजी के साथ लड़ी थी आजादी की लड़ाई, अब सम्मान के लिए उठी मांग

GREATER NOIDA: भारत को अंग्रेजों से आजाद करवाने के लिए लाखों लोगों ने अपने प्राण की आहूति दी। कुछ को आज भी देश जानता है लेकिन कई ऐसे स्वतंत्रता सेनानी हैं। जिन्होंने आजादी के लिए हंसकर अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिए। लेकिन उनका परिवार आज भी महज सम्मान पाने के लिए भटक रहा है। उन्हीं में से एक हैं स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय चंदू सिंह नागर।

नेताजी के साथ लड़ी आजादी की लड़ाई

स्वतंत्रता सेनानी चंदू सिंह नागर ने नेताजी सुभाष चंद्र बोष के साथ आजादी की लड़ाई लड़ी थी। चंदू सिंह नागर जी गौतमबुद्ध नगर के दनकौर के कनारसी गांव के रहने वाले थे। जहां आज भी उनकी पत्नी विद्या देवी और उनका परिवार रह रहा है। आरोप है कि आज तक जिला प्रशासन की तरफ से उनके परिवार का स्वतंत्रता दिवस या फिर गणतंत्र दिवस पर कोई सम्मान नहीं किया गया।

DM को सौंपा ज्ञापन

चंदू सिंह नागर की पत्नी को सम्मान दिलाने की मांग को लेकर करप्शन फ्री इंडिया संगठन की तरफ से डीएम मनीष कुमार को ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही करप्शन फ्री इंडिया संगठन के सदस्यों की तरफ से मांग की गई कि उनके गांव में चंदू सिंह नागर जी की मूर्ति भी बनवाई जाए। जिससे उनके परिवार को सम्मान मिल सके। वहीं डीएम मनीष कुमार ने चंदू सिंह नागर की पत्नी को सम्मान और जल्द उनके गांव में शिलापट लगाने का आश्वासन दिया है।

By Super Admin | August 09, 2023 | 0 Comments

नोएडा में 21 से 25 सितंबर तक होगा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो, अधिकारियों ने सफल आयोजन के लिए बनाई रणनीति

Noida: जिला अधिकारी गौतमबुद्धनगर मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में इंडिया एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा में आगामी 21 सितंबर से 25 सितंबर 2023 को यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों एवं उद्योग बन्धुओं के साथ बैठक हुयी। बैठक में डीएम ने कहा कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में प्रदेश के सूक्ष्म, लघु, मध्यम व वृहद श्रेणी के उद्यमियों व निर्यातकों द्वारा अपने उत्कृष्ट उत्पादों का प्रर्दशन किया जायेगा, जोकि राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्पादों की विशिष्ट पहचान स्थापित करने के साथ ही अन्तर्राराष्ट्रीय व्यापार के नये क्षेत्रों व विपणन सम्भावनाओं के लिए सृजनात्मक होगा एवं उत्तर प्रदेश के परंपरागत व आधुनिक उत्पादों पर केंद्रित एकल बिजनेस का शो विन्डो होगा। इस आयोजन में 75 जनपद से लगभग 2000 स्टाॅल स्थापित किये जायेंगे। प्रदेश के उद्यमियों को अन्तर्राष्ट्रीय खरीददारों से समन्वय स्थापित करते हुये उन्हें व्यापारिक विस्तार करने का स्वर्णिम अवसर उपलब्ध होगा।

शो एक विशेष व्यापारिक प्लेटफार्म साबित होगा

जिलाधिकारी ने कहा कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो बहुत ही बड़ा कार्यक्रम है और यह जनपद का सौभाग्य है। इतना बड़ा इवेंट गौतम बुद्ध नगर में उत्तर प्रदेश में सभी स्तरों के उद्यमों के लिए एक विशेष व्यापारिक प्लेटफार्म साबित होगा एवं 1 ट्रिलियन यूएस डाॅलर अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को प्राप्त करने में भी महत्वपूर्ण योगदान निभाएगा।

सांस्कृतिक प्रोग्राम आयोजित किए जायेगें

जिलाधिकारी ने कहा कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के आयोजन में देश एवं विदेश के वीवीआइपी, निवेशकों, उद्यमियों, एंटरप्रेन्योर्स आदि के द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा और इस आयोजन में यूपी के सभी सांस्कृतिक प्रोग्राम आयोजित किए जायेगें ताकि उत्तर प्रदेश की संस्कृति की झलक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के द्वारा देश-विदेश में विख्यात हो। उन्होंने सभी आर डब्ल्यू ए पदाधिकारियों एवं उद्योग बन्धुओं का आह्वान किया कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के महत्वपूर्ण कार्यक्रम में अपनी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुये बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करें ताकि उत्तर प्रदेश के व्यावसायिक आकर्षण का शानदार प्रदर्शन हो एवं प्रदेश तेज गति से विकास की ओर अग्रसर हों।

व्यापारियों की समस्याओं को तुरंत समाधान करने के निर्देश

बैठक के बाद जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने उद्योग बंधु की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उनकी समस्याओं को बहुत ही गहनता के साथ सुना बैठक में विभिन्न व्यापारिक प्रतिनिधियों के द्वारा जिलाधिकारी को बिजली, अतिक्रमण, ट्रैफिक जाम, पार्किंग की समस्या भी बताई गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि व्यापारियों के द्वारा आज जो समस्याएं व्यापार बंधु की बैठक में उठाई गई हैं संबंधित विभाग के अधिकारी तत्काल शिकायतों का संज्ञान लेते हुए समस्याओं का निराकरण तत्परता के साथ सुनिश्चित करें।

व्यापारियों की समस्या प्रमुखता से हल किया जाए

उन्होंने कहा कि व्यापारियों के सम्मुख आने वाली समस्याओं के लिए व्यापार बंधु बैठक का इंतजार न किया जाए। यदि किसी भी अधिकारी के संज्ञान में व्यापारियों की समस्याएं आती हैं तो संबंधित अधिकारी के द्वारा तत्काल उसका निराकरण सुनिश्चित कराया जाए ताकि जनपद का व्यापार और अधिक तेजी से आगे बढ़ सके। उन्होंने कहा कि जनपद के आर्थिक विकास में व्यापारी बंधुओं का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है, इसलिए अधिकारियों का दायित्व बनता है कि व्यापारी बंधुओं के सम्मुख जो समस्याएं आ रही हैं उनका बहुत ही गंभीरता के साथ अनुश्रवण करते हुए समस्याओं का निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

By Super Admin | August 29, 2023 | 0 Comments

जेवर एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों का डीएम ने किया निरीक्षण, अधिकारियों दिए ये निर्देश


YAMUNA CITY: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा जेवर एयरपोर्ट से बल्लभगढ़ तक बनाई जा रही सड़क एवं जेवर एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों का शनिवार को डीएम मनीष कुमार वर्मा ने स्थलीय निरीक्षण किया। एनएचएआई द्वारा कराए गए अब तक के कार्यों की समीक्षा करते हुए डीएम ने निर्धारित समय अवधि में गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करने के अधिकारियों को दिए निर्देश।


एयरपोर्ट से बल्लभगढ़ तक बनाई जा रही सड़क


डीएम मनीष कुमार वर्मा जेवर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस में शामिल होने के बाद जेवर एयरपोर्ट पहुंचें. जहां उन्होंने जेवर एयरपोर्ट को लेकर किया जा रहे निर्माण कार्यों एवं नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा जेवर एयरपोर्ट से बल्लभगढ़ तक बनाई जा रही सड़क का निरीक्षण किया।

जेवर एयरपोर्ट भारत सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट


जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों का गहनता के साथ निरीक्षण करते हुए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया और अन्य संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि जेवर एयरपोर्ट भारत एवं उत्तर प्रदेश सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है, इसलिए इसके किसी भी कार्यों में शिथिलता न बरती जाए। सड़क निर्माण के सभी कार्यों को निर्धारित समय अवधि के भीतर गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने की कार्रवाई सुनिश्चित करें, ताकि शासन की मंशा को मूर्त रूप प्रदान किया जा सके। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी जेवर अभय सिंह, एसीपी पुलिस रुद्र कुमार सिंह, एनएचएआई के रीजनल ऑफिसर, परियोजना निदेशक तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

By Super Admin | September 03, 2023 | 0 Comments

ग्राम पंचायत में 9 थीम पर होगा विकास कार्य डीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश

Noida: डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत विकास योजना के अंतर्गत जनपद स्तरीय क्रियान्वयन एवं सामान्य समिति की बैठक संपन्न हुई। जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव ने बैठक का संचालन करते हुए अवगत कराया कि ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत भारत सरकार के द्वारा गरीबी मुक्त और आजीविका उन्नत गांव, स्वस्थ गांव, बाल हितेषी गांव, पर्याप्त जल युक्त गांव, स्वच्छ एवं हरित गांव, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाला गांव, सामाजिक रूप से न्याय संगत एवं सुरक्षित गांव, सुशासन वाला गांव एवं महिला हितेषी गांव सहित 9 थीम निर्धारित की गई हैं। जिनके अनुरूप ही प्रत्येक ग्राम पंचायत को अपनी थीम निर्धारित करते हुए कार्य योजना तैयार करनी है।

थीम के अनुसार बनाई जाए कार्य योजना

जिलाधिकारी ने बैठक में कहा कि शासनादेश में दी गई व्यवस्था के अनुसार ग्राम पंचायत में थीम का निर्धारण करते हुए कार्य योजना तैयार कराई जाए। ग्राम प्रधानों से वार्ता करते हुए थीम का निर्धारण कर थीम से संबंधित विभागीय अधिकारी को नामित कर दिया जाए। ताकि निर्धारित की गई थीम को लेकर जो कार्य योजना तैयार की जा रही है उसको मानकों के अनुरूप तैयार किया जा सके।

कार्य योजना तैयार कर पोर्टल पर करें अपडेट

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्राम सभा से अनुमोदित कार्य योजना को आगामी 31 जनवरी तक, क्षेत्र पंचायत से अनुमोदित कार्य योजना को 29 फरवरी व जिला पंचायत से अनुमोदित कार्य योजना को आगामी 31 मार्च 2023 तक ई ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड कर दी जाए। बैठक में ग्राम प्रधान, जिला विकास अधिकारी सुधा कुमारी, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी, समस्त खंड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी मौजूद रहे।

By Super Admin | September 20, 2023 | 0 Comments

सीएम योगी के आगमन से पहले डीएम ने मानी किसानों की मांगें, धरना स्थगित


Grater Noida: दादरी एनटीपीसी पर करीब 1 साल से चल रहा किसानों का धरना डीएम मनीष कुमार वर्मा के आश्वासन पर स्थगित कर दिया गया है। माना जा रहा है कि यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

345 दिनों से चल रहा था किसानों का धरना


करीब 345 दिन चल रहे किसानों के धरने पर शनिवार को डीएम मनीष कुमार वर्मा पहुंचे। डीएम ने किसानों की सभी समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया। डीएम ने किसानों से कहा कि आपके क्षेत्र में कॉलेज, स्थानीय लोगों को रोजगार व अस्पताल की व्यवस्था के लिए प्रयास किया जाएगा। डीएम के आश्वासन के बाद किसानों ने धरना स्थगित कर दिया।

45 दिन के लिए धरना स्थगित


किसान नेता राहुल यादव ने बताया कि फिलहाल 45 दिनों के लिए धरना प्रदर्शन स्थगित किया गया है। उन्होंने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद किसानों को थोड़ी सी आस लगी है। जिलाधिकारी ने खुद किसानों के बीच पहुंचकर समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया है।

मोटो जीपी रेस में आ रहे सीएम योगी

बता दे कि भारतीय किसान परिषद के बैनर तले किसान नेता सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में दादरी एनटीसीपी पर विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुद्ध सर्किट हाउस पर चल रहे मोटो जीपी रेस में शामिल होने आ रहे हैं। जिला प्रशासन यह नहीं चाहता था कि सीएम योगी को पता चले कि जिले में किसानों का धरना प्रदर्शन चल रहा है। इसलिए किसानों के धरने के बीच पहुंचकर मांगे मानने का आश्वासन दिया।

किसान नेता सुखबीर खलीफा ने कहा कि यदि मांगे नहीं मानी गई तो 45 दिन बाद फिर से धरना शुरू कर दिया जाएगा।

By Super Admin | September 24, 2023 | 0 Comments

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को मिला DXN कोड, तय समय पर भरी जाएगी उड़ान


Greater Noida: जेवर में बना रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को DXN कोड मिला है। इसी के जरिए अब बुकिंग की जाएगी। AITA की तरफ से यह कोड सभी एयरपोर्ट को दिया जाता है। जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बना रही ज्यूरिख कंपनी की तरफ से बुधवार को मीडिया को एयरपोर्ट की तैयारी को लेकर जानकारी दी। इस दौरान कंपनी की सीओओ किरण जैन ने बताया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को अपना थ्री लेटर कोड मिल गया है। इस कोड के जरिए ही एयरलाइन बुक होती हैं। यानी कि हम कह सकते हैं कि यह हमारा पिन कोड है।


कोई और यूज नहीं कर सकता ये कोड


सीईओ क्रिस्टोफ श्नेलमैन ने कहा, "दुनिया के सबसे बड़े शहरी समूहों में से एक भारत का नेशनल कैपिटल रीजन एक दूसरे हवाई अड्डे का हकदार है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट इस लंबे समय से चले आ रहे सपने को वास्तविकता बना देगा। हम अपने तीन-अक्षर आईएटीए कोड को पाने के लिए उत्साहित हैं, जो एयरपोर्ट के परिचालन की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। हम रीजन के नए इकॉनमिक और कल्चर हब में पैसेंजर्स, कस्टमर्स और पार्टनर्स का स्वागत करने के लिए तत्पर हैं।" सीओओ किरण जैन ने बताया कि एयरपोर्ट को अब पूरी दुनिया में डीएक्सएन कोड से जाना जाएगा। यह एक यूनिक कोड है जिसका ये मतलब है कि जब भी आप कोई टिकट बुक करेंगे तो हमें डीएक्सएन से पहचाना जाएगा। ये कोड सिर्फ हम ही यूज कर सकते हैं। ये कभी भी चेंज नहीं होगा।

फो कोड में दिखेगी मॉडर्न बनारस की झलक


किरण जैन ने बताया कि उत्तर प्रदेश में ही यह इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है इसलिए हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण था कि जहां से यह शुरू हुआ है वह जगह को हम कभी ना भूले। जब हम इसकी फो कोड को डिजाइन कर रहे थे तो हमने यही सोचा था कि कुछ ऐसा डिजाइन बनाया जाए जिसको लोग कभी ना भूल पाए और उन्हें लगे कि यह कुछ जाना पहचाना है। इसको लेकर हमने काफी डिजाइन तैयार किया। जब आप वह कोड पर आएंगे तो आपको मॉडर्न बनारस की झलक दिखाई देगी। यानी वहां पर आपको जो सीढ़ियां दिखाई देगी, वह घाट की तरह लगेंगे। बीच-बीच में आपको बैठने की जगह दिखेंगे। खुली जगह में आपको रिटेल की अपॉर्चुनिटी मिलेगी, जहां पर आप शॉपिंग भी कर सकते हैं। रेस्टोरेंट भी होंगे जहां पर लोग कुछ खा भी सकते हैं। यह सभी एक खुले एरिया में होगा और यह सब कुछ बाहर ही होगा।

12 मिलियन पैसेंजर का टर्मिनल होगा तैयार


किरण जैन ने बताया कि जो सरकार के साथ हमारा एग्रीमेंट है, उसी के हिसाब से हम कम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि 12 मिलियन पैसेंजर का टर्मिनल है, इसको हम 2024 दिसंबर तक पूरा कर देंगे और सरकार को हैंडओवर कर देंगे। उन्होंने बताया कि उसके बाद टेस्टिंग व अन्य कई कार्य हैं जो होने हैं उम्मीद यही है कि दिसंबर 2024 तक हम उड़ान भी कंप्लीट कर देंगे।

तेजी से चल रहा है एयरपोर्ट के निर्माण का कार्य


बता दें कि एयरपोर्ट का निर्माण तेजी से प्रगति कर रहा है। टाटा प्रोजेक्ट्स को ईपीसी कंस्ट्रक्शन कांट्रैक्ट दिए हुए एक साल से अधिक समय हो गया है। मौजूदा समय में पैसेंजर टर्मिनल की छत के लिए आवश्यक संरचनात्मक स्टील पर काम किया जा रहा है। एटीसी टॉवर अब 30 मीटर से अधिक की ऊंचाई पर खड़ा हो चुका है। इसके अतिरिक्त, रनवे की पूरी लंबाई के साथ सबग्रेड कार्य प्रगति पर है। लगभग 7000 वर्कर्स जो साइट पर पूरी तरह से जुटे हुए हैं। अगले कुछ महीनों में, साइट पर 20 से अधिक इमारतें बन जाएंगी, जिनमें पैसेंजर टर्मिनल, एयर ट्रैफिक कंट्रोल टॉवर, ऑफिस ब्लॉक्स, सीवेज और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के साथ इलेक्ट्रिक सबस्टेशन शामिल हैं।

क्यों खास है आईएटीए कोड

  • आईएटीए कोड प्रत्येक एयरपोर्ट के लिए यूनीक हैं और देशों और शहरों के बीच किसी भी अस्पष्टता में ग्लोबली एयरपोर्ट्स के लिए आईडेंटिफायर के रूप में काम करते हैं।
  • ये कोड न केवल पैसेंजर्स के ट्रैवल डॉक्युमेंट्स पर दर्ज होते हैं, बल्कि डेली बेसिस पर विभिन्न अन्य कम्युनिकेशंस में एक महत्वपूर्ण एलीमेंट के रूप में भी काम करते हैं।
  • फ्लाइट शेड्यूल, टिकटिंग, एक एयरपोर्ट से दूसरे एयरपोर्ट तक बैगेज हैंडलिंग से लेकर कम्युनिकेशन, ऑपरेशन और लॉजिस्टिक को सुव्यवस्थित और विनियमित करने तक, आईएटीए कोड प्रत्येक स्तर पर एक एयरपोर्ट की पहचान को बरकरार रखने में मदद करते हैं।

By Super Admin | September 28, 2023 | 0 Comments