डाटा हब सेंटर बनाने के लिए यमुना प्राधिकरण ने दो कंपनियों को अलॉट किए प्लॉट

Noida: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ जेवर क्षेत्र में भी विकास की गंगा बह रही है। इसी कड़ी में यमुना प्राधिकरण ने दो बड़ी कंपनियों को डाटा सेंटर के लिए प्लॉट आवंटित किए हैं। जैकसन लिमिटेड व सिफी इंफिनिट स्पेसेस लिमिटेड की ओर से 1757. 45 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा और 775 लोगों को रोजगार मिलेगा। सिफी इंफिनिट स्पेसेस लिमिटेड फॉर्च्यून-500 में शामिल है। यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-28 में पांच डाटा सेंटर के लिए प्लॉट आरक्षित किए गए हैं।


सेक्टर 28 में दो प्लाट आवंटित


यमुना प्राधिकरण ने यीडा सिटी के सेक्टर-28 को डाटा पार्क के लिए आरक्षित किया है। यहां डाटा सेंटर विकसित करने के माह पांच पहले भूखंडों की योजना निकाली गई थी। 26 अक्टूबर तक मैसर्स जैकसन लिमिटेड, मैसर्स सिफी इंफिनिट स्पेसेस लिमिटेड व टीएनटी ने आवेदन किया था। इसके बाद आवंटन समिति की बैठक में परियोजना प्रस्तुतीकरण के आधार पर मैसर्स जैकसन लिमिटेड को भूखंड संख्या- डी-9 क्षेत्रफल- 20,000 वर्गमीटर तथा मैसर्स सिफी इंफिनिट स्पेसेस लिमिटेड को भूखंड संख्या डी- 10 आवंटित किया गया है।


प्लॉट की ये है कीमत


बता दें कि योजना में 1,25,660 वर्गमीटर व 40 हजार वर्गमीटर के 1-1 भूखंड व 20,000 वर्गमीटर के 3 भूखंड थे। 1,25,660 वर्गमीटर के लिए आरक्षित मूल्य 14,064़ 60 व 40,000 वर्गमीटर के लिए आरक्षित मूल्य 12,819 व 20,000 वर्गमीटर के लिए आरक्षित मूल्य 14,793 व 20,000 वर्गमीटर के लिए आरक्षित मूल्य 14,088 एवं 20,000 वर्गमीटर के लिए आरक्षित मूल्य 15,497 प्रति वर्गमीटर था।

By Super Admin | November 08, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

2
1