Greater Noida: डाक विभाग की लापरवाही सामने आई है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक कबाड़ी की दुकान से आधार कार्ड, ज्वाइनिंग लेटर आदि दस्तावेज मिले हैं। बताया जा रहा है कि डाक विभाग के कर्मी ने जरूरी दस्तावेज लोगों के घर न भेजकर कबाड़ में बेच दिए। अब यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख पोस्ट ऑफिस के बगल में स्थित कबाड़ी की दुकान पर दर्जनों आधार कार्ड पड़े मिले हैं। यह जानकारी होने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। कबाड़ी से पूछताछ की तो पता चला कि एक बोरे में पोस्ट ऑफिस की तमाम डाक भरी हुई थी।
खाली करने पर देखा कि बड़ी संख्या में ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों के आधार कार्ड, ज्वाइनिंग लेटर, ड्राइविंग लाइसेंस, मैगजीन आदि कागजात भरे हुए हैं। कबाड़ी पोस्ट ऑफिस के कबाड़ से कागजात भरकर लाया है। बिसरख पुलिस का कहना है कि इस तरह की अभी कोई शिकायत उनके पास नहीं आई है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023