Greater Noida: जेवर में खुर्जा रोड पर शुक्रवार की शाम दर्दनाक हादसा सामने आया। मॉडलपुर गांव के पास एक ई रिक्शा को तेज रफ्तार डंपर चालक ने सामने से टक्कर मार दी। जिसमें ई-रिक्शा सवार एक गर्भवती महिला सहित तीन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गर्भवती महिला की गोद में बैठी उसकी बेटी को मामूली चोटें आईं हैं। हादसे के बाद डंपर नियंत्रण खोकर खेत में चला गया। वहीं मौके पर पहुंचे लोगों ने डंपर चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस भीषण हादसे से लोगों में भी आक्रोश देखने को मिला। लोगों ने कस्बे के मुख्य चौराहे पर जाम लगा दिया।
कैसे हुआ हादसा
जेवर के गांव नगला बंजारा निवासी महेश ने अपनी बेटी आरती (30) की शादी बुलंदशहर के गांव रामघाट मे की थी। महिला की एक बेटी और बेटा है। महिला आरती गर्भवती थी। वो कुछ दिन पहले ही अपने मायके रहने गांव नगला बंजारा मे आई थी। वो शुक्रवार को जेवर मे एक निजी अस्पताल मे अल्ट्रासॉउन्ड कराने अपनी बहन मोहनी (16) और बेटी परी जो महज ढाई साल की है, उसके साथ अल्ट्रासॉउन्ड कराने के बाद दोनों बहने करीब शाम 4 बजे ई-रिक्शा में सवार होकर अपने गांव लौट रहीं थी। जब रिक्शा गांव मॉडलपुर के पास पहुंचा, तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ़्तार डंपर ने ई-रिक्शा को सामने से टक्कर मार दी। डंपर ई-रिक्शा पर चढ़ता हुआ सड़क किनारे खेत में जा घुसा। हादसे मे आरती और मोहनी की डंपर से कुचलने के चलते दर्दनाक मौत हो गई। वहीं आरती की बेटी परी रिक्शा में टक्कर लगने पर उछलकर रिक्शा से दूर जा गिरी। जिससे उसके पैर में चोट आई है। वहीं ई-रिक्शा चालक जेवर के मौहल्ला कोठेतरिया निवासी धर्मेंद्र (32) भी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि ई-रिक्शा के परखचे उड़ गए। वहीं हादसे के बाद नाराज लोगों ने कस्बे के मुख्य चौराहे पर जाम लगा दिया। जाम से टप्पल रोड, खुर्जा रोड और झाझर रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। लोगों ने आरोप लगाया की पुलिस ने मृतक को बिना परिवार को दिखाए ही पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिवार के लोगों को हर संभव मदद का आश्वासन देकर शांत करवाया।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022